ताजपुर/समस्तीपुर/बिहार : कुत्ते द्वारा बेटी की शव को निवाला बनाये जाने जैसी जिला को शर्मशार करने वाली घटना सामने आने पर जिलाधिकारी द्वारा गठित चिकित्सकों की जाँच टीम का रिपोर्ट सार्वजनिक कर दोषियों पर त्वरित कारवाई करने, घटना की पारदर्शी जाँच के लिए सदर अस्पताल से लेकर मिश्रा कंप्लेक्स की सड़क, बैंक, दुकान में लगे सीसीटीवी फूटेज की भी जाँच करने, अल्ट्रासाउंड, क्लिनिक में लिंगपरिक्षण, भ्रूणहत्या, अवैध गर्भपात रोकने को लेकर कारगर हस्तक्षेप करने के लिए जिलाधिकारी से सर्वदलीय बैठक बुलाने, पूर्व में गठित 9 सदस्यीय जाँट टीम द्वारा पैसा-पैरवी लेकर चुप्पी साधे रहने वाले तमाम सदस्यों पर एफआईआर दर्ज करने आदि की मांग को लेकर भाकपा माले सह इनौस जिलाध्यक्ष सुरेंद्र प्रसाद सिंह, मानवाधिकार कार्यकर्ता मो० सगीर, विश्वनाथ गुप्ता की तीन सदस्यीय टीम ने जिलाधिकारी को आवेदन सौपकर उक्त मांगों पर त्वरित कारवाई करने की मांग की, अन्यथा आंदोलन चलाने की घोषणा की।
मौके पर माले नेता सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि बच्ची की शव को मिश्रा कंप्लेक्स मोहनपुर रोड से सदर अस्पताल तक कुत्ते द्वारा घसीटने और नोच-नोच कर निवाला बनाए जाने से जिलावासी शर्मशार है। उन्होंने कहा कि दोषी चाहे जितना भी दबंग, पैसा-पैरवी वाला हो, कारबाई होनी चाहिए। प्रशासन दोषियों को चिंहित कर कारबाई करें ताकि आनेवाले दिनों में बेटियों की सुरक्षा की गारंटी हो सके और डाक्टर एवं प्रशासन पर से आमजनों का उठा हुआ विश्वास पुनः कायम हो सके।