दरभंगा/बिहार : हाल के दिनों में जिले के विभिन्न इलाकों में अपराधिक घटनाओं, दलित ग़रीबो पर सामंत-अपराधी हमलें और बढ़ती दलित उत्पीड़न की घटनाओं के खिलाफ भाकपा (माले) ने पोलो मैदान से समाहरणालय, लहेरियासराय टॉवर होते पुनः पोलो मैदान तक प्रतिरोध मार्च निकाला।
प्रतिरोध मार्च का नेतृत्व् माले के जिला सचिव बैद्यनाथ यादव, माले राज्य कमिटी सदस्य अभिषेक कुमार, माले नेता सह बहादुरपुर देकुली के मुखिया नन्दलाल ठाकुर, इंसाफ मंच के प्रदेश उपाध्यक्ष् नेयज अहमद, जिला कमिटी सदस्य प्रवीण यादव, शिवन यादव, कोमलकांत यादव, नंदू राम और गंगा पासवान ने किया।
प्रतिरोध मार्च के बाद गंगा पासवान की अध्यक्षता में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए भाकपा (माले) के जिला सचिव बैद्यनाथ यादव ने कहा कि जिले में लगातार हो रही अपराधिक घटनाये और सामन्ती हमले ये दिखा रहे हैं कि अपराधियों सामन्ती शक्तियों का मनोबल बढ़ा हुआ हैं। उघरा में भी दलित गरीबों पर हमला स्थानीय अपराधियों के जरिये किया गया हैं। उस इलाके में इस गिरोह का तांडव धड़ल्ले से जारी हैं और पुलिस उसकी कठपुतली बनी हुयी हैं। बढ़ते अपराध् की विफलता पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को दरभंगा आगमन पर जरूर ही जवाब देना होगा।
भाकपा (माले) प्रखंड सचिव अभिषेक कुमार ने कहा कि उघरा की घटना का सघन जाँच होना चाहिए और ग्रामीण समाज में सक्रिय हो रहे सामन्ती अपराधी गिरोह जो लगातार कमजोर दलित पिछड़ों पर हमला कर अपनी वर्चस्व को बनाये रखने का प्रयास कर रहे हैं और गांव में तनाव पैदा कर रहे हैं। पुलिस के पास सब जानकारी होने के बाद भी निष्क्रिय बनी हुई हैं। ऐसे तत्वों के खिलाफ जनता का मुहिम तेज करना होगा, भाकपा (माले) अगुवाई करेगा।
प्रतिरोध सभा को नेयाज अहमद, नन्दलाल ठाकुर, कोमलकांत यादव, अमर पासवान, प्रवीण यादव, गंगा पासवान, शत्रुध्न पासवान, राजू पासवान, पप्पू सहनी, संजय यादव आदि ने भी सभा को संबोधित किया।