दरभंगा/बिहार : आज मिल्लत महाविद्यालय में एनसीसी के छात्र-छात्राओं द्वारा परिसर में परिसर को हरा-भरा रखने के लिए एवं पर्यावरण के बचाव के लिए पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया। इस मौके पर एनसीसी बटालियन के अधिकारी मौजूद थे। मिल्लत कॉलेज एनसीसी कैप्टन इंसान अली ने भी इस कार्यक्रम में भाग लिया।
पौधारोपण कार्यक्रम का मुख्य उद्देशय पर्यावरण को साफ सुथरा रखना, हवा में ऑक्सीजन के बैलेंस को बनाए रखने के लिए एवं स्वच्छ वातावरण कायम करने के लिए और हरियाली भरा बगिया बनाने के लिए इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस मौके पर प्रधानाचार्य डॉक्टर मोहम्मद रहमतुल्लाह ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा की अगर जिंदा रहना है, अपने बाल बच्चों का भविष्य के बारे में सोचना है तो कम से कम अपने जीवन में एक पौधा जरूर लगाएं। पेड़ लगाएंगे तो फिर से ऑक्सीजन निकलेगा और वातावरण स्वच्छ बनेगा। दूषित हवाओं को दूर करने के लिए पर्यावरण को शुद्ध करने के लिए पेड़ लगाना अति आवश्यक है। उन्होंने जोर देकर कहा के हर बच्चा एवं बच्चिया अपने अपने घरों में एक पौधा जरूर लगाएं। अगर घरों में जमीन नहीं है तो गमले में ही पौधा जरूर लगाएं। आज के युग में पौधा लगाना सर्वोच्च कर्म है।
कॉलेज के शिक्षक एवं कर्मचारी ने एकजुट होकर अपने अपने घरों पर पौधा लगाने के लिए प्रधानाचार्य को आश्वासन दिया। कैप्टन इंसान अली ने शुक्रिया अदा किया।