ताजपुर/समस्तीपुर/बिहार : समस्तीपुर शहर के गायत्री कंप्लेक्स के पास स्थित डाँ० रेणु साह के क्लिनिक से मवेशी अस्पताल, सर्किट हाऊस तक नवजात शिशु (लड़की) के शव को कुत्ते इधर से उधर लेकर दौड़ते रहे, नोंच-नोंच कर खाते रहे और खुद को सभ्य समाज का हिस्सा कहने वाले लोग तमाशबीन बनकर तमाशा देखते रहे।
आलम यह था कि ईधर से लोग कुत्ते को भगाते तो उधर जाता और उधर से खदेड़ने पर ईधर आता। फिर मवेशी अस्पताल के सामने नाले के पास कई कुत्ते लड़-लड़ कर शव को लेकर आपस में की छीनाझपटी करते रहे। मानवता को शर्मसार करने वाली यह घटना आज सुबह करीब 8 बजे से सरेआम घंटों चलता रहा।
इधर भाकपा माले नेत्री सह ऐपवा जिला अध्यक्ष बंदना सिंह ने इसे मानवता को शर्मशार करने वाली घटना बताते हुए इस क्षेत्र समेत शहर के तमाम महिला चिकित्सकों की क्लिनिक की जाँच कर दोषियों पर कानूनी कारवाई करने की मांग की है। भाकपा माले नेता सह इनौस जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र प्रसाद सिंह ने कहा कि इस क्षेत्र में कई क्लिनिक में अवैध गर्भपात कराकर शिशु खासकर ( बच्ची) के शव को सड़क किनारे फेंक दिया जाता है और इसे कौए, कुत्ते नोंचकर खाते रहते हैं। इससे पहले भी इस प्रकार की घटना पर इनौस के सडक जाम आंदोलन के बाद एक महिला डाँक्टर पर एफआईआर दर्ज किया गया था। बाद में इसे पैसा-पैरवी पर समाप्त कर दिया गया।
वहीँ मानवाधिकार कार्यकर्ता मो० सगीर ने मानवता को शर्मसार करने वाली ऐसी घटना के खिलाफ स्थानीय लोगों को सामने लाकर संघर्ष चलाने की चेतावनी प्रशासन को दी। उन्होंने कहा कि इसकी शिकायत सीएस से की गई है। कारवाई नहीं होने पर आंदोलन किया जाएगा।