ताजपुर/समस्तीपुर/बिहार : मुसरीघरारी थाना के बखरी बुजुर्ग गाँव में शनिवार को डोमन साह की पत्नी रामशीला देवी (30) को जिंदा जलाकर मार डालने की हृदय विदारक घटना की अविलंब जाँच कर दोषियों को जेल भेजने की मांग महिला संगठन ऐपवा के जिलाध्यक्ष सह भाकपा माले नेत्री बंदना सिंह ने की है। बंदना सिंह के साथ भाकपा माले नेता सुरेंद्र प्रसाद सिंह, मानवाधिकार कार्यकर्ता मो० सगीर की टीम ने सदर हाँस्पिटल के पोस्टमार्टम हाऊस के पास जुटे लड़की के परिजनों, बखरी के ग्रामीणों से अलग-अलग बात कर घटना की जाँच की।
ऐपवा अध्यक्ष बंदना ने बताया की प्रथम दृष्टया यह जलाकर मारने की घटना प्रतित होता है। उन्होंने कहा कि मिली सूचनानुसार लड़की के परिजनों पर दबाब बनाकर, कुछ सादा कागज पय हस्ताक्षर बनबाकर मामले को आत्महत्या में तब्दील करने की योजना पंचायत के दबंगों द्वारा बनाया गया है जो निंदनीय है। महिला संगठन इसे लेकर एसपी से लेकर मानवाधिकार तक की दरबाजा खटखटाएगी।
ऐपवा नेत्री ने कहा कि सुशासन की सरकार में महिलाओं पर जुल्म बढा है। पुलिस की भूमिका संदिग्ध बना रहता है। थाना पर दलालों/ दबंगों का उठना-बैठना है। उन्हीं के ईशारे पर पुलिस कार्य करती है। इसके खिलाफ महिला आंदोलन तेज किया जाऊगा। उन्होंने यह भी कहा कि इस मामले में एसपी मैडम के डर से पोस्टमार्टम कराया गया वरना ओर मामले की तरह इसे भी थाना स्तर से ही मामला समाप्त कर दिया जाता।