दरभंगा : हायाघाट भाजपा की हुई बैठक, आगामी कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में पहुँचने की बनी रणनीति

Sark International School
Spread the news

ज़ाहिद अनवर (राजु) / दरभंगा

दरभंगा/बिहार : हायाघाट मंडल भाजपा कार्यकर्ताओ की बैठक मंडल अध्यक्ष राजेश कुमार चौधरी की अध्यक्षता एवं जिला अध्यक्ष हरि सहनी की उपस्थिती में आनन्दपुर चौक पर की गई। बैठक में मुख्य रुप से दिनांक 25 नवंबर को होने वाले डी.एम.सी.एच. मैदान में धर्म संसद सभा में अधिक से अधिक व्यक्ति किस तरह पहूँचे उसपर विचार किया गया। साथ ही साथ 20 नवंबर को बसहा बिशनपुर गाँव में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सभा में अधिक से अधिक कार्यकर्ता पहुँचे इस पर भी विशेष जोर दिया गया।

इस बैठक से पूर्व जिला अध्यक्ष हरि सहनी एवं मंडल अध्यक्ष राजेश कुमार चौधरी अपने दलबल के साथ बिशनपुर गाँव मुख्यमंत्री के कार्यस्थल पर पहूँचे।

इस बैठक में मंडल प्रभारी विनय दास, विधान सभा विस्तारक राधाकान्त सिहं, डा० रामचन्द्र प्रसाद, पारस नाथ चोधरी, कृपाशंकर मिश्र, त्रिलोक नाथ राय, प्रभाष चौधरी, जय गोपाल चौधरी, सुरेन्द्र प्र० लाभ, विनय कुमार चौधरी, धीरज पण्डित, गणेश भगत,सज्जन झा, कमलेश मिश्र, शोभा मिश्रा, सुशील सिंह, केशव कुमार चौधरी, शिव ना०महंथा, अफजाल अहमद, नारायण पण्डित आदि मौजूद थे।


Spread the news
Sark International School