किशनगंज : कोर्ट के आदेश पर की गई कुर्की जब्ती

Sark International School
Spread the news

सच्चिदानंद सिंह
संवाददाता
दिघलबैंक
किशनगंज

दिघलबैंक/किशनगंज : दिघलबैंक थाना क्षेत्र के बलुवाडांग निवासी मंजर आलम उर्फ मनेरुल पिता मोहम्मद अलफान के घर की कुर्की जब्ती रविवार के दिन दिघलबैंक थाना की पुलिस ने की।

जानकारी देते हुए दिघलबैंक थाना के एएसआई संजय सिंह ने बताया कि चोर पर थाना कांड संख्या 114/17  दर्ज की गई थी। जिसमें आवेदन कर्ता अमरनाथ चौधरी लक्ष्मी चौधरी कपड़ा व्यवसाई के दुकान में चोरी करने का आरोप लगाया गया था जिसका सीसीटीवी कैमरा फुटेज मौजूद रहने के कारण उस पर एफ आई आर दर्ज की गई थी । जो काफी दिनों से फरार चल रहा था  । एसडीएम कोर्ट के निर्देशानुसार उसके घर की कुर्की जब्ती की गयी।

कुर्की जब्ती में घर के टीन, छपड़, बांस, बर्तन आदि समानों को दिघलबैंक थाना लाया गया हैं। जब्ती के समय एसआई सत्येन्द्र नारायण सिंह एवं एएसआई संजय सिंह सहित पुलिस बल के जवान एवं ग्रामीण पुलिस शामिल थी।


Spread the news
Sark International School