दरभंगा : दरभंगा पुलिस को मिली कामयाबी, छापा मारकर एक चोर को किया गिरफ्तार

Sark International School
Spread the news

ज़ाहिद अनवर (राजु) / दरभंगा

दरभंगा/बिहार : दरभंगा पुलिस ने बहादुरपुर थाना क्षेत्र के गोटही गांव में छापामार कर मोहन मुखिया के पुत्र फूलो मुखिया को गिरफ्तार कर लिया और उसके पास से एक करोड़ 34 लाख से अधिक मूल्य के सोना-चांद के जेवरात के अलावे 10 देशों की मुद्रा बरामद भी की है।

वरीय पुलिस अधीक्षक गरिमा मलिक ने आज बताया कि मुम्बई पुलिस ने उन्हें सूचना दी कि एक स्वर्ण व्यवसायी के घर एक करोड़ 34 लाख 7 हजार 500 रूपये मूल्य के जेवरात की चोरी हुई है। जिसके बाद स्थानीय पुलिस ने छापामारी की और फूलो मुखिया को गिरफ्तार किया। छापामारी के क्रम में चांदी का कटोरा, ट्रे, मूर्ति, बाटी, सिक्का के अलावे अन्य चांदी के सामान जिसका वजन 16 किलो है एवं सोन की चूड़ी, कंगन, माला, चेन, कान का टॉप, बाली के अलावे 3 किलो वजन के सोने के जेवरात बरामद की है।

इसके अलावे राडो रॉलेक्स की 7 घड़ियां के अलावे एमआइ और एप्पल कम्पनी की 2 मोबाइलें भी बरामद की गई है। साथ ही साथ कनाडा, अमेरिका, हॉलैण्ड, इंडोनेसिया, हांगकांग, साउथ अफ्रिका, इंग्लैण्ड, युनाईटेड अरब अमीरात देशों के विदेशी मुद्रा भी बमराद हुई है।


Spread the news
Sark International School