दरभंगा : राज्यपाल के कार्यक्रम को लेकर डीएम और एसएसपी ने स्थल का लिया जायजा

Sark International School
Spread the news

ज़ाहिद अनवर (राजु) / दरभंगा

दरभंगा/बिहार : कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय में आगामी 20 नवम्बर को आयोजित दीक्षांत समारोह में महामहिम राज्यपाल के आगमन के मद्देनजर होने वाली तैयारियों का जायजा लेने आज जिलाधिकारी डॉ.चंद्रशेखर सिंह एवं वरीय पुलिस अधीक्षक गरिमा मलिक कार्यक्रम स्थल पर पहुँची।

अधिकारियों ने विश्वविद्यालय के कुलपति से कार्यक्रमों के बारे में विचार-विमर्श किया एवं समारोह स्थल तथा हेलीपैड का भी निरीक्षण किया। संबंधित विभाग के अधिकारियों को साफ-सफाई एवं बैरिकेडिंग आदि समय पर पूरा करा लेने के निर्देश दिया।

इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सर्वनारायण झा, एसडीओ राकेश गुप्ता, एसडीपीओ अनोज कुमार समेत भवन निर्माण विभाग व बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता, नगर निगम तथा विश्वविद्यालय के संबंधित अधिकारी व अन्य लोग उपस्थित थे।


Spread the news
Sark International School