पटना : फास्ट ट्रैक कोर्ट गठित कर छह माह के अंदर बलात्कारियों को फांसी दे राज्य सरकार

Sark International School
Spread the news

अनुप ना. सिंह
स्थानीय संपादक

पटना/बिहार : आम आदमी पार्टी ने राजधानी के कारगिल चौक पर कैंडिल जलाकर राज्य में घट रही बलात्कार की घटनाओं के खिलाफ प्रदर्शन किया एवं बेतिया में सामूहिक दुष्कर्म के बाद हत्या की शिकार 17 वर्षीय नाबालिग लड़की को न्याय दिलाने तक सड़कों पर संघर्ष करने का संकल्प लिया।

मौके पर मौजूद पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष शत्रुघ्न साहु ने कहा कि राज्य भर में दुःशासनों के हौसला बढ़ा हुआ है। आये दिन माँ-बहनों की इज्जत सरेआम लूट ली जा रही है। इज्जत लूटने के बाद उनकी नृशंस हत्या कर दी जा रही है, और धृतराष्ट्र की तरह राज्य के मुख्यमंत्री इन सारी घटनाओं की सूचनायें एक कान से सुनकर दूसरे कान से निकाल दे रहे हैं।

उन्होंने राज्य सरकार से फास्ट ट्रैक कोर्ट गठित कर छह माह के अंदर घटना के दोषियों को फाँसी की सजा दिलवाने की माँग की।

मौके पर महिला शक्ति अध्यक्ष उमा दफ़्तुआर, डॉ प्रिया, शबाना खान, रश्मि कुमारी, अन्नू कुमारी, सुनैना कुमारी, सुयश ज्योति, आदि मेहता, संतोष चौधरी, विकाश आनंद, रवि भूषण, विद्या भूषण, श्रीवत्स पुरुषोत्तम, बबलू प्रकाश, अमित सिंह, धनंजय कुमार सिंहा.अमित सिंह,मनोज कुमार, रामनरेश मालाकार, सहित दर्जनों नेता-कार्यकर्ता मौजूद थे।


Spread the news
Sark International School