किशनगंज : विशेष समकालीन अभियान में किशनगंज पुलिस को मिली बड़ी सफलता

Sark International School
Spread the news

शशिकान्त झा
वरीय उप संपादक

किशनगंज/बिहार : किशनगंज एस .पी . के नेतृत्व में शराब की तस्करी पर प्रभावशील रोक थाम एवं बरामदगी के विशेष समकालीन अभियान में किशनगंज पुलिस को मिली बड़ी सफलता मिली है, जहां किशनगंज पुलिस ने अपने कर्तव्यों का पालन करने के साथ 33 वारंटियों /अभियुक्तों को गिरफ्तार करने के साथ 10 तस्करी के पशुओं, 610 लाटरी टिकट और 2755 रु.को जब्त कर लिया है । केवल दो दिनों की इन उपलव्धियां किशनगंज पुलिस के इतिहास में एक अलग इबारत लिखते देखा जा रहा है ।
किशनगंज पुलिस के अतीत और वर्तमान की तुलना करने में जुटे लोगों के चश्मों का पावर लगातार बदलने को मजबूर है ।अगर प्रवुद्ध और पिड़त लोगों की मानी जाय तो प्रकाशित धर पकड़ के आंकड़़े, अपराध और अपराधियों के टूटते हौसले, तथा किशनगंज पुलिस के उत्साहित कदम अपने नेतृत्वकर्ता पर अतित और वर्तमान के फलाफल पर निश्चत इतराती होगी । अपराध की मंशा से किशनगंज में कदम धरने बाले अपराधी, पशु तस्कर, लाटरी टिकट के धंधेबाज और अवैध शराब तस्कर एक बार जरुर सोच लेते होंगे कि हम कहां जा रहे हैं । जहां गुरु द्रोण के शिष्यों में गुरुभक्ति और गुरु दक्षिणा देने की होड़ लगी होती है । जिससे जिला पुलिस महकमा “कहीं पे निगाहें तो कहीं पे निशाना साधने ” की तर्ज पर सभी तरह के लक्ष्यों को भेदने में महारथ हांसिल करती दिखने लगी है । जिसके फलस्वरुप 10 कांडों के अभियुक्तों, 23 वारंटियों में से 20 को सलाखों के पीछे ढकेलने के साथ 10 तस्करी को ले जा रहे पशु , नगदी सहित लाटरी टिकटों को भी बरामद कर दिखाया है ।

गौरतलब है कि इस अभियान के तहत किशनगंज आदर्श थाना में दर्ज कांड सं.535 18 ,593/18 एवं 706 /18 में आठ , बहादुरगंज थानाकांड सं. 178 /18 में बाप बेटा, दो, दिघलवैंक कांड सं.100/18 में एक, पौआखाली 55/18 में दो, टेढा़गाछ कांड सं. 109 /18 में एक तथा कोढ़ोबाड़ी से तीन, गलगलिया दो, पहाड़कट्टा दो, कोचाधामन चार, और ठाकुरगंज से एक वारंटी की गिरफ्तारी कर दिखाई है ।

मात्र दो दिनों में अपने को विभिन्न अपराधों का शहंशाह समझने वाले अपराधियों की कोई उनसे पूछे तो उनके उड़ान भरते हौंसलों के पर किशनगंज पुलिस ने कतर कर रख दिये हैं ।


Spread the news
Sark International School