मधेपुरा : अमारी छठ मेला में भोजपुरी अभिनेत्री काजल राघवानी के ठुमके पर रात भर झूमे लोग

Sark International School
Spread the news

मिथिलेश कुमार
संवाददाता
मुरलीगंज, मधेपुरा

मुरलीगंज/मधेपुरा/बिहार : अमारी छठ मेला के दूसरे दिन शुक्रवार की रात भोजपुरी अभिनेत्री काजल राघवानी के ठुमके पर पूरी रात दर्शक झुमते रहे। राघवानी को एक झलक देखने के लिए अमारी मेला में दर्शकों की सैलाब उमड़ी रही।

पहली बार अमारी मेला में पहुंची काजल राघवानी ने दर्शकों की भीड़ को देख कहा कि इतनी भीड़ पहली बार देखे हैं। उन्होंने लव यू कहकर सभी का अभिवादन किया। काजल ने एक से बढ़कर एक भोजपुरी गाने पर ठुमके लगाए। दर्शकों को झुमने पर मजबूर कर दिया। काजल राघवानी ने अपनी प्रस्तुति से दर्शकों के अंदर जोश भर दिया। साथ ही नृत्यांगना लवली और अनिषा के आइटम सोंग पर भी दर्शकों ने जमकर मनोरंजन किया। इससे पहले कार्यक्रम का उद्घाटन जिला परिषद अध्यक्ष मंजू देवी ने किया।

वहीँ दूसरी तरफ शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस प्रशासन पूरी रात पंडाल में घुमते रहे। उद्घाटन के मौके पर जिला परिषद उपाध्यक्ष रघुनंदन दास, मेला कमिटी सचिव श्रीनंदन यादव, नवीन यादव, कृष्णानंद सिंह, नपं पार्षद मनोज कुमार यादव, कंचन सिंह, डॉ आर्यन, अनिकेत मेहता, लालबहादुर यादव, दामोदर यादव, प्रभात रंजन छोटू, संजय यादव, राजीव राजा, संतोष पासवान, विवेक साह, प्रवीण कुमार, अमन यादव, अशोक यादव, सियाराम यादव सहित मेला कमिटी के अलावा स्थानीय जनप्रतिनिधि भी मौजूद थे।

मेला अध्यक्ष जगदीश प्रसाद यादव ने मेला और सांस्कृतिक कार्यक्रम को शांतिपूर्ण माहौल सफल बनाने के लिए सभी के अभार व्यक्त किया।


Spread the news
Sark International School