विभूतिपुर /समस्तीपुर /बिहार : विभूतिपुर प्रखंड मे स्थानीय विधायक रामबालक सिंह ने दो अलग-अलग विद्यालय मे विद्यालय भवन का आधारशिला रखी । भुसवर दास टोल प्राथमिक विद्यालय भवन का शिलान्यास विभूतिपुर विधायक के द्वारा किया गया । जिसकी अध्यक्षता विभूतिपुर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी मनोज कुमार मिश्र किये ।
मौके पर पंचायत समिति सदस्य निरंजन कुमार एवं भूतपूर्व मुखियाॅ शिवदानी सिंह, जनता दल यूनाइटेड विभूतिपुर के प्रखंड अध्यक्ष प्रभुनारायण राय, तरूण सिंह, रंजीत डॉन, शिक्षक दिलीप कुमार, सन्तोष कुमार, महेश कुमार उप प्रमुख विभूतिपुर प्रखंड रामनाथ राय एवं ग्रामीणगण मौजूद थे।
वही दूसरी ओर देसरी कर्रख पंचायत के प्राथमिक विद्यालय सैरगाह खेराज मे विद्यालय भवन का आधारशिला रखा गया।पंचायत के ग्रामीण लोग खुशी का इजहार करते हुए बोल रहे हैं कि इस विधायक के कार्यकाल में हमारे पंचायत का चौमुखी विकास हुआ है।