घैलाढ़/मधेपुरा/बिहार : आगामी 18 नवंबर से होने वाले पल्स पोलियो कार्यक्रम में आंगनवाड़ी सेविका भाग नहीं लेगी। उपरोक्त निर्णय शनिवार को स्थानीय बाल विकास परियोजना में बिहार आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ के जिला अध्यक्ष अर्चनाकुमारी ने बताया कि सेविका सहायिका की सैकड़ों की समस्याएं व मांगों के समर्थन में बार-बार धरना प्रदर्शन कर सरकार और जिला प्रशासन के अधिकारियों को अवगत कराते हैं, इसके बाबजूद सरकार हमारी मांगे पूरी नहीं होती है। सरकार और प्रशासन हमारे साथ सौतेला व्यवहार कर रही है।
बताया कि समाज कल्याण विभाग का पत्रांक 768 दिनांक 27- 2 -12 उपयुक्त विषयक पत्र के संदर्भ में सूचित करना है कि समाज कल्याण विभाग के पत्र के आलोक में आंगनबाड़ी सेविकाओं एवं सहायिकाओं को बाल विकास सेवा योजना के अतिरिक्त अन्य कार्य मैं नहीं लगाने का निर्देश प्राप्त हैं। इस संबंध में पूर्व में भी मुख्य सचिव बिहार सरकार का पत्र निर्गत हुआ था । इसलिए बिहार राज्य आंगनबाड़ी कर्मचारी यूनियन के आह्वान पर आगामी 18 नवम्बर से होने वाली पल्स पोलियो अभियान का हम सभी बहिष्कार करेंगे ।
बताया कि 4 घंटे आईसीडीएस कार्यालय के अलावा किसी अन्य काम में सेविका सहायिका भाग नहीं लेगी । जिसको लेकर जिला पदाधिकारी, जिला प्रोग्राम पदाधिकारी एवं सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी को लिखित आवेदन दे दिए गए हैं कि हम महासंघ के आह्वान पर जिला के सभी आंगनबाड़ी सेविका सहायिका यह निर्णय लिए है कि पल्स पोलियो अभियान में हम सहयोग नहीं करेंगे ।