दरभंगा : आगामी 24 नवंबर को दिल्ली पब्लिक स्कूल आनंदपूर में आयोजित होगा मुंह एवं दांतों का मुफ्त जांच शिविर

Sark International School
Spread the news

ज़ाहिद अनवर (राजु) / दरभंगा

दरभंगा/बिहार : दिल्ली पब्लिक स्कूल आनंदपूर के कैंपस में आगामी 25 नवंबर 2018 को दाँत एवं मुंह के मुफ्त जांच जाँच शिविर का आयोजन होने जा रहा है। इस स्वास्थ्य शिविर में डॉ अहतेशाम Oral & Dental Surgeon, B.D.S-L.N.M.U, MIDA-New Delhi द्वारा मुफ्त जाँच किया जाएगा। यह कार्यक्रम सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक होगाI यह मुफ्त जांच शिविर विधालय के शिक्षक – शिक्षिकाओं, विद्यार्थीयों एवं अभिभावकों के साथ साथ सभी अन्य ज़रूरतमंद लोगों के लिए होगा।

विधालय के निदेशक मिन्हाज़ अफसर ने बताया कि विधार्थियों एवं शिक्षक – शिक्षिकाओं के साथ साथ अभिभावकों को स्वस्थ रखने के लिए इस तरह की मुफ्त स्वास्थ्य कैंप आगे भी विधालय द्वारा उपलब्ध कराई जाती रहेगी। अतः इस शिविर में अधिक संख्या में आने की अपील की गई है।


Spread the news
Sark International School