लखीसराय : राष्ट्रीय प्रेस दिवस पर जुटे मीडियाकर्मी, की जिम्मेदारी पर चर्चा

Sark International School
Spread the news

प्रेस विज्ञप्ति

लखीसराय/बिहार : राष्ट्रीय प्रेस दिवस पर शुक्रवार की दोपहर मीडियाकर्मियों ने समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी एवं जवाबदेही पर चर्चा की। जिले के विभिन्न मीडिया संस्थानों के पत्रकार नयाबाजार अष्टघटी मोड़ स्थित एक निजी होटल में आयोजित परिचर्चा में जुटे थे।
चर्चा शुरू हुई प्रेस दिवस के इतिहास से। प्रेस की स्वतंत्रता की रक्षा एवं पत्रकारिता में उच्च आदर्श कायम करते के लिए प्रेस परिषद् की कल्पना की थी। चार जुलाई 1966 को भारत में प्रेस परिषद् की स्थापना की गई, जिसने 16 नवम्बर से अपना बिधिवत कार्य शुरू किया। तब से लेकर आज तक प्रति वर्ष 16 नवम्बर को राष्ट्रीय प्रेस दिवस के रूप में मनाया जाता है। पत्रकारों ने समाज के विकास में मीडिया की बढ़ती भूमिका पर भी चर्चा की।

इस मौके पर इंडियन जर्नलिस्ट एशोसिएशन बिहार के प्रदेश अध्यक्ष रणजीत कुमार सम्राट, हिन्दुस्तान ब्यूरो निलेश भगत,विश्वनाथ गुप्ता, सुनील कुमार, राजेश कुमार वर्मा, विजय पांडेय, संतोष पांडेय, मनोज कुमार, देव कुमार, जितेंद्र कुमार आदि मौजूद थे।

निलेश भगत ने कहा कि शहर के साथ-साथ ग्रामीण विकास में प्रशासन के समानांतर भूमिका निभाते हुए कार्य करने का संकल्प लिया गया। जिला प्रशासन की कमियों को बताते हुए जनहित में कार्य करवाने का भी संकल्प लिया गया।


Spread the news
Sark International School