मधेपुरा : अमारी मेला में छैला बिहारी ने मचाया धमाल

Sark International School
Spread the news

मिथिलेश कुमार
संवाददाता
मुरलीगंज, मधेपुरा

मुरलीगंज/मधेपुरा/बिहार : अमारी छठ मेला में गुरूवार की रात भोजपुरी व अंगिका गायक सुनिल छैला बिहारी की प्रस्तुति ने कार्यक्रम में चार चांद लगा दिया। छैला बिहारी ने अपने चुलबुले अंदाज में एक से बढ़कर एक गाने प्रस्तुत कर दर्शकों को आनंदित कर दिया। लोक आस्था व सुर्योपासना का महापर्व छठ के अवसर पर अमारी में लगने भव्य मेला का 41 वाँ वर्ष है। छैला बिहारी पांचवीं वार मेला में कार्यक्रम करने पहुंचे थे। छैला बिहारी और सिंहेश्वर की रहने वाली सौम्या शिवानी की युगल जोड़ी ने दर्शकों को झुमने पर मजबूर कर दिया। कारगिल सीमावा पे दायी देलक जान हो अहो धन्य धन्य भारत माँ के सपूते जवान हो अहो आदि कई गानो की प्रस्तुति ने दर्शकों को झकझोर दिया।

इससे पहले सांस्कृतिक कार्यक्रम का उद्घाटन जिला परिषद अध्यक्ष मंजू देवी ने किया। मौके पर मेला कमेटी के द्वारा जिप अध्यक्ष समेत सभी अतिथियों को सम्मानित किया गया। जिप अध्यक्ष मंजू देवी ने कहा कि मेला आपसी एकता का प्रतीक है। उन्होंने दर्शकों से भेदभाव दूर कर भाईचारे के साथ कार्यक्रम का आनंद लेने की बात कही। 

मेला की विधि व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए गुरूवार की शाम एएसपी वशी अहमद, इंस्पेक्टर ज्योतिष सिन्हा, एसआई राजेश रंजन दल बल के साथ मेला का निरीक्षण किया। वशी अहमद ने मेला में शांति व्यवस्था भंग करने वाले पर पैनी नजर रखने का निर्देश अधिकारी को दिया।

मेला अध्यक्ष जगदीश प्रसाद यादव ने बताया कि मेला का 41 वाँ वर्ष है। हर वर्ष भव्य मेला का आयोजन होता है। साथ ही मनोरंजन के लिए हिन्दी व भोजपुरी सिनेस्टार के साथ नामचिन म्यूजिकल टीम को मंगाया जाता है। दस गाँव के सहयोग से मेला लगाया जाता है। जिसमें दूर दराज से आए लोगों का भी भरपूर सहयोग मिलता है।


Spread the news
Sark International School