मधेपुरा : सिंचाई विभाग की लापरवाही से किसानों की लाखों की फसल नष्ट, दर्जनों घरों में घुसा पानी

Sark International School
Spread the news

मिथिलेश कुमार
संवाददाता
मुरलीगंज, मधेपुरा

मुरलीगंज/मधेपुरा/बिहार : मुरलीगंज प्रखंड के बेलो पंचायत होकर गुजरने वाली दुर्गापुर उप वितरनी नहर गुरूवार को पिपराही गाँव के पास टुट जाने से सैकड़ों एकड़ फसल सहित दर्जनों घरों में पानी फैल गया है। धान, मिर्ची, आलू सहित कई फसल डूब जाने से लाखों की सम्पति बर्बाद होने की संभावना है।

 बताया गया कि छठ पर्व में सिंचाई विभाग के द्वारा नहर में पानी छोड़ा गया था। गुरूवार की सुबह बेलो पंचायत के पिपराही के पास ओवरफ्लो होने से नहर टुट गया और जबतक लोगों को जानकारी होती तब तक पानी सैकड़ों एकड़ फसल सहित दर्जनों घरों में फैल गया। ग्रामीणों ने बताया कि विभागीय लापरवाही से नहर टूटा है। जबकि कई बार विभाग को फोन लगा कर नहर टूटने की जानकारी दी गई। लेकिन विभागीय कर्मचारी स्थल तक नहीं पहुंचा। राजेश कुमार, सीताराम यादव, केशो प्रसाद यादव, संजीव कुमार नीरज सहित दर्जनों किसानों ने कहा कि नहर टुटने से सैकड़ों एकड़ फसल बर्बाद होने के कगार पर है। साथ ही दर्जनों घरों में पानी फैल गया है। सभी का कहना था कि विभागीय लापरवाही के कारण नहर टुट गया है।

 ग्रामीणों ने बताया विभाग के ओवर्सियल से बात करने पर कहा कि टुटे हुए नहर को बांधने के लिए मजदुर और जे वि सी को स्थल पर भेजा गया है। वहीं पंचायत के मुखिया स्वदेश कुमार ने स्थल पर लगातार नजर बनाये हुए है। उन्होंने कहा विभाग को जल्द नहर की सफाई करवानी चाहिए। जिससे इस प्रकार की नहर टूटने की घटना पर विराम लग सके। उन्होंने कहा जिसके भी फसल में पानी गया है। उसे फसल का मुवाब्जा प्रशासन से देने का आग्रह करेगे।


Spread the news
Sark International School