वैशाली : स्प्राउट कोचिंग सेंटर में बाल दिवस मनाया गया

Sark International School
Spread the news

नसीम रब्बानी
ब्यूरो चीफ
वैशाली

वैशाली/बिहार :  जिले के साधोपुर जीवन सतपुरा नियर बेलवरघाट के निकट स्थित, स्प्राउट कोचिंग सेंटर और वैश्विक हिंदी संस्थान नीदरलैंड के संयुक्त बैनर तले आधुनिक लेखको के बीच, पंडित जवाहर लाल नेहरू के विषय पर परिचर्या का आयोजन किया गया। डॉ0 रणजीत कुमार दिनकर की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई ।

डॉ0 रणजीत कुमार दिनकर ने कहा की नेहरू एक कुशल राजनीतिज्ञ के साथ एक समर्थ पिता और योग्य व कर्मठ लेखक भी थे। नेहरू जी बच्चों से बहुत स्नेह रखते थे । संस्था के संचालन हरिशंकर कुमार ने कहा नेहरू जी बहुत ही बहु-आयामी वयक्तित्व के धनी थे । वे बच्चों को देश के भविष्य मानते थे और वो उनसे बहुत प्रेम करते थे । कक्षा 10 वी की छात्रा प्रीति ने कहा कि नेहरू जी हम सभी के चाचा थे, वे देश हित के लिए मर मिटे और उन्हें देश अर्थात भारत रत्न से सम्मानित किया गया।
इस कार्यक्रम सर्वश्री राहुल कुमार, लालमणि,रत्नेश,नंदनी कुमारी,सुमित कुमार,रिचा कुमारी,जिज्ञासा, आदि उपस्थित थे और प्रीति कुमारी और सुमित कुमार जैसे अन्य विद्यार्थियों को आवार्ड संस्था द्वारा दिया गया ।


Spread the news
Sark International School