दरभंगा/बिहार : कल जदयू की ओर से अल्पसंख्यक सम्मेलन होने जा रहा है। छोटे से लेकर सभी बड़े कार्यकर्ताओ ने इस सम्मेलन को सफल बनाने में कोई कसर नही छोड़ा है। पूर्व विधायक व जदयू नेता डॉ.इजहार अहमद ने आज प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि बिहार में अल्पसंख्यक समाज की दिशा व दशा को सुधारने में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की भूमिका सराहनीय है। वे अल्संख्यकों के सच्चे मसीहा हैं और उनके द्वारा किये गये कार्य से अल्पसंख्यकों के जीवन स्तर में बदलाव आया है।
उन्होंने कहा कि बिहार पहला राज्य है जहां अल्संख्यकों के लिए लगभग 600 करोड़ रूपये का बजट का प्रावधान किया गया है। इसके अलावे मदरसों में गरीब व यतिम बच्च के लिए मध्याह्न भोजन व वजीफा का भी प्रावधान किया गया है। डॉ. अहमद ने कहा कि इसके अलावे समाज के सभी तबकों के लिए मुख्यमंत्री ने कार्य किया है चाहे अतिपिछड़ा हो या फिर महादलित, किसान हो या युवा या फिर महिलाएं सबों के लिए मुख्यमंत्री ने कार्य किया है। स्थानीय परिसदन में पत्रकारों से बात करने के क्रम में उनके साथ जदयू जिलाध्यक्ष सुनील भारती जिला प्रवक्ता एजाज अख्तर खां रूमी, दीदार हुसैन चांद, डॉ. मंजूर आलम राईन, डॉ. इस्मत जहां, रिजवान आजाद, रहमत अली, नवनीत सिंह, मो.सरफराज, राजेश्वर राणा, डॉ. लाडले, सर्फे आलम आदि कई कार्यकर्ता मौजूद थे।