कुमारखंड/ मधेपुरा/ बिहार: प्रखंड के बैसाढ़ पंचायत स्थित छठ घाट पर सार्वजनिक युवा शक्ति छठ पूजा समिति के तत्वावधान में आयोजित मैया जागरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन सुपौल सांसद सह कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता रंजीत रंजन ने किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद श्रीमती रंजन ने कहा कि सांस्कृतिक कार्यक्रम से मनुष्यों के अन्दर आपसी भाईचारे का मौहल कायम होता है और समाज तमाम कुरीतियां व बुराईयां खत्म होती है ।उन्होंने कहा कि सभी मिल जुल कर छठ पूजा को शांतिपूर्ण वातावरण के साथ मनायें।
जागरण कार्यक्रम में मौजूद दर्शक पूरी रात भोजपुरी और हिन्दी लोक गीतों तथा भक्ति गीत पर झूमते रहे। आयोजन समिति के गुड्डू यादव,आशीष यादव,पिंटू यादव,बबलू यादव, यूथ कांग्रेस अध्यक्ष विनोद कुमार,राजीव कुमार बबलू, सुभाष यादव,श्याम कुमार,नवीन कुमार, पूर्व मुखिया सुनील यादव सहित सैकड़ों दर्शक मौजूद थे।
दूसरी और ब्लाक परिसर स्थित पोखर पे बने छठ घाट पर बुधवार की रात 2 दिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। प्रखंड परिसर में बच्चों के लिए डिजनीलैंड , मिठाईयों और खिलौने की दुकानेें आकर्षण का केंद्र रही । भतनी घाट,टिकुलिया सुरसर नदी घाटों पर पूजा के दौरान मुखिया प्रतिनिधि अमित कुमार अमन, वार्ड सदस्य राम बहादुर शाह, उप मुखिया भुसन सरदार, समाजसेवी शंभू साह, अनमोल प्रसाद यादव, उमेश भगत, मुखिया लीलानंद साह, सुरेन्द्र सरदार सहित अन्य श्रद्धालगण मौजूद थे।