वैशाली : महापर्व छठ पूजा के अवसर पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

Sark International School
Spread the news

नसीम रब्बानी
ब्यूरो चीफ
वैशाली

वैशाली/बिहार : ज़िले के महुआ अनुमणडल क्षेत्र स्थित जहाँगिरपुर सल्खन्नी पंचायत में लोक आस्था का महापर्व छठपूजा को लेकर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी पड़ी ।
छठ पर्व को लेकर आस्थानी मुखिया पति टुनटुन महतो के द्वारा छठ घाटों की पुरी तरह से लाईटिंग, साफ़- सफ़ाई एवं घाटों को सजाने में पुरी तरह मेहनत किया है।
जानकारी देते हुए मुखियापति टुनटुन महतो ने बताया की यहां कई ज़माने से इस घाठ पर छठवर्ति यहां पोखर में सूरज भगवान को अर्घ देते हैं, मौके पर छठवर्ति जहाँगिरपुर सल्खन्नी पंचायत के कई टोलों से आते हैं।

वहीं समाजसेवि गणेश राय, बच्चु राय, देवेन्द्र साह, जग्लाल पासवान इत्यादि लोगो ने बताया के छठ पर्व आस्था का महापर्व हैं। जहाँगिरपुर सल्खन्नी पंचायत में कई घाटों पर छठी की गीत से लोग झूम उठे। वही बच्चे पटाखा फोड़ने में पुरी तरह व्यस्त थे ।


Spread the news
Sark International School