चौसा/मधेपुरा /बिहार: इस्लाम धर्म के प्रवर्तक पैगंबर हजरत मुहम्मद सल्लल्लाहु अलैह वसल्लम के जन्म दिवस को ईद मिलादुन्नबी के तौर पर मनाया जाएगा । इस अवसर पर चौसा के विभिन्न क्षेत्रों में जुलूस ए मुहम्मदी निकाला जाएगा तथा एक जलसा का भी आयोजन किया जाएगा ।
उक्त बाबत आज मंगलवार को जामा मस्जिद चौसा में एक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें कार्यक्रम की रूपरेखा तय की गई । बैठक के बाद “आशिक ए रसूल कमिटी, चौसा” के अध्यक्ष अबुसालेह सिद्दीकी ने बताया कि इस वर्ष संभवतः 21 नवंबर को पैगंबर ए इस्लाम हजरत मुहम्मद साहब का जन्म दिवस है। उन्होंने बताया कि प्रतिवर्ष हजरत के जन्मोत्सव को “ईद मिलादुन्नबी” के तौर पर मनाया जाता है । यह सिलसिला इस वर्ष भी जारी रहेगा ।
अध्यक्ष श्री सिद्दीकी ने बताया कि कमिटी के निर्णय अनुसार प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी चौसा प्रखंड के चौसा बस्ती, अरजपुर, बदरीटोला, बाकर टोला, सोनवर्षा, पैना, चंदा, कनुवारही, डबरूटोला आदि गांवों से जुलूस ए मुहम्मदी निकाला जाएगा । उन्होंने बताया कि इस अवसर पर प्रखंड मुख्यालय स्थित जनता उच्च विद्यालय के मैदान में एक जलसा का भी आयोजन किया जाएगा, जिसमें पैगंबर मुहम्मद सल्लल्लाहु अलैह वसल्लम की जिंदगी पर प्रकाश डाला जाएगा तथा हिन्दुस्तान की तरक्की,शांति और सलामती के लिए दुआ की जाएगी ।
बैठक में जामा मस्जिद के इमाम मो. अबुल कलाम,मो. मनौवर आलम, मो. युसूफ, मो. इब्राहिम, मो. खलील ,मो. अनवारूल हाफिज, मो. अब्दुर्रहमान अशरफी, मौलाना एजाज निजामी, हाफिज मो. साकिब, मो. हैदर, मौलाना मो. रजा अली रजवी समेत कई लोग उपस्थित थे । बैठक की अध्यक्षता अबुसालेह सिद्दीकी ने की जबकि संचालन कमिटी के सचिव मो. अब्दुल सत्तार ने किया ।