कटिहार/ बिहार :छठ व्रतियों द्वारा खरीदे जाने वाले किराना दुकान के सामनों में मिलावट न हो सके इसलिए स्वास्थ्य विभाग के खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी ने शहर के पांच किराना दुकानों की जांच की। इस क्रम में सरसों का तेल, सब्जी मसाला का सैंपल जब्त कर लिया।
खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी मो. एकबाल ने बताया कि पर्व त्योहार के समय किराना दुकान व अन्य खाद्य सामानों में मिलावट होने की शिकायत मिल रही थी। इसी शिकायत के मद्देनजर शहर के अड़गड़ा चौक, बड़ा बाजार, मिरचाईबाड़ी और न्यू मार्केट रोड स्थित किराना दुकानों की जांच की गई। बड़ा बाजार स्थित न्यू विजय स्टोर से सरसों तेल तथा न्यू मार्केट दुकान से सब्जी मसाला का सैंपल जब्त कर जांच के लिए पटना स्थित प्रयोगशाला में भेजा गया है।
उन्होंने बताया कि जांच रिपोर्ट के आधार पर दुकानदारों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की खाद्य सामग्री में किसी भी प्रकार की मिलावट बर्दाश्त नहीं की जाएगी । विभागीय आदेश के आलोक में निरीक्षण का कार्य जारी रहेगा। उन्होंने सभी दुकानदारों से अपील करते हुए कहा कि खाद्य सामग्री में मिलावट से परहेज करें साथ ही ग्राहकों से अपील करते हुए कहा कि यदि किसी भोज्य सामग्री में किसी प्रकार की मिलावट की बात सामने आये तो बिना किसी झिझक स्वास्थ्य विभाग में शिकायत कर सकते हैं। शिकायत की जांच के बाद आरोपी दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई तय है।