छातापुर/सुपौल/सुपौल : छातापुर प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायतो में लोक आस्था के महापर्व छठ के घाटों का जायजा लेने सोमवार को पहुँचे छातापुर बीडीओ अजीत कुमार सिंह एवं सीओ सुमीत कुमार सिंह । छठ घाटों पर पहुँचकर बीडीओ श्री सिंह ने स्थानीय लोगों से मिलकर आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए बताया कि छठ महापर्व के मौके पर घाट की साफ सफाई कर दी गई है । उन्होंने सुरक्षा के मद्देनजर कई तरह के दिशा निर्देश देते हुए घाटों पर बांस बल्ले से बैरिकेटिंग कराने एवं स्थानीय गोताखोरों की तैनाती सुनिश्चित करने की भी बात मौजूद लोगों से कही ।
सीओ श्री सिंह ने घाट पर विशेष निगरानी बरतने का निर्देश देते हुए प्रत्येक घाट पर प्रशासन की ओर से मजिस्ट्रेट की तैनाती करने की भी बात कही । जानकारी देते हुए सीओ श्री सिंह ने कहा कि छठ घाटों का जायजा लेने के क्रम में मुख्यालय पंचायत के सभी घाटों का निरक्षण किया गया । वहीं लालगंज पंचायत, रामपुर, माधोपुर के अलावे कई पंचायतों के चिन्हित घाटों का निरक्षण किया गया । उन्होंने स्थानीय पूजा समिति के सदस्यों एवं जनप्रतिनिधियों के साथ मिलकर कार्य करने की बात कही । खास निर्देश देते हुए कहा कि पटाखों से और गहरे पानी से बच्चों को दूर रखने की जरूरत है ।
वहीं थानाध्यक्ष अनमोल कुमार ने भी प्रेस वार्ता करके बताया कि थाना क्षेत्र के सभी घाटों का निरक्षण पुलिस पदाधिकारी नेतृत्व में किया जा रहा है । ताकि किसी अनहोनी की घटना ना घटे ।