वैशाली : सुलभ इंटरनेशनल में कार्यरत मजदूर की गुजरात में मौत- पूरा इलाका मर्माहत

Spread the news

नसीम रब्बानी
ब्यूरो चीफ
वैशाली

वैशाली/बिहार:  जिला अंतर्गत महुआ प्रखंड स्थित भदवास पंचायत का एक मजदूर  जो उडना गुजरात के शुलभ इंटरनेशनल प्राइवेट लिमिटेड में कार्यरत था की  अचानक मौत की खबर गांव  पहुंचते ही पूरा गांव शोकाकुल हो गया। मृतक बिनोद कुमार पिता शिवपूजन सिह उम्र 54 वर्ष काफी  मिलनसार व्यक्ति था ।वह लगभग एक वर्ष से बीमार चल रहे  अपने पिता की तबियत खराब की सूचना पर एक महीना पहले गांव आया हुआ था। पिता का समुचित उपचार करवा कर पूनः काम पर चला गया था । बीमार पिता का उम्र 85 के आस पास है।

पिता की मौजूदगी में  पुत्र का शव उठता देख पूरा क्षेत्र मर्माहत हो गया ।  शोकाकुल परिवार को सांत्वना देने के लिये  मुखिया बिनोद कुमार राय, सरपंच  रेखा देवी,भूत पूर्व  मुखिया रामजी राय, राम नाथ साह, प्रमोद कुमार ,समाजसेवी शिव चन्द्र राय,शम्भू चौधरी,  वार्ड सद्स्य मो0 इर्शाद आलम उर्फ गुड्डू, पंचायत समिति सदस्य  उमा देवी ,पैक्स अध्यक्ष शशि कुमार,अरुण कुमार आदि पहुंचे।शोकाकुल परिवार का रो-रोकर बुरा हाल बना हुआ है। आज देर शाम हजीपुर नगर स्थित कोनहारा घाट में दाह संस्कार के लिए मृतक के शव को परिजनों द्वारा ले जाया गया। जहां अंतिम संस्कार कर दिया गया ।


Spread the news