मधेपुरा : जाप में शामिल हुए दर्जनों युवा – सांसद पप्पू यादव ने जरूरतमंदों को की आर्थिक मदद

Sark International School
Spread the news

मुजाहिद आलम
संवाददाता
कुमारखंड, मधेपुरा

कुमारखंड/ मधेपुरा/बिहार :प्रखंड के खुर्दा स्थित आवास पर सांसद पप्पू की मौजूदगी में गम्हरिया प्रखंड क्षेत्र के चिकनी पंचायत स्थित फुलकाहा गांव के विपिन कुमार, कुंदन कुमार, विकास कुमार, पवन कुमार, विपिन कुमार, ललन कुमार, संजीव मुखिया, इंद्रजीत कुमार समेत दर्जनों युवा  नेताओं ने विभिन्न दलों को छोड़कर सांसद  के समक्ष जाप की सदस्यता ग्रहण की।

जनता दर्शन  के दौरान  सांसद ने जरूरतमंदों की आर्थिक मदद

Sark International School

     अहले सुबह  जनता दर्शन  के दौरान  कुमारखंड के सिहपुर  ग्रामवासी दिवंगत चंद्रकिशोरी ऋषिदेव की विधवा पत्नी उषा देवी एवं दिवंगत भुवनेश्वरी यादव की विधवा पत्नी केंदुला देवी को रोजगार करने के लिए सांसद पप्पू यादव के आदेश पर जाप नेता मुकेश कुमार यादव एवं प्रमुख प्रतिनिधि पिंटू यादव ने संयुक्त रूप से 5- 5 हजार रुपये  नगद सहायता किया। वहीं कुमारखंड के बैसाढ गांव की विधवा शांति देवी ने सांसद से आर्थिक सहायता करने की गुहार लगाते हुए कहा कि उनका पति सूर्य नारायण यादव  का पहले ही बीमारी के कारण मौत हो गया था  ।  गत दिनों उनके पुत्र निलेश कुमार की भी मौत हो गयी  ।  अब आर्थिक परेशानी  के कारण रोजगार भी कर पाना संभव नहीं है । फिर क्या था सांसद के निर्देश पर  इन्हें भी  5 हजार रुपये बतौर सहायता  रोजगार करने के लिए उक्त जाप नेता ने प्रदान किया । मौके पर बिनोद कुमार,  प्रमुख प्रतिनिधि पिंटू कुमार यादव,  जाप नेता मुकेश कुमार यादव, सुशील कुमार सुमन, अनमोल यादव, गुड्डू कुमार यादव, राजीव कुमार  आदि मौजूद थे ।


Spread the news
Sark International School