कुमारखंड/ मधेपुरा/बिहार :प्रखंड के खुर्दा स्थित आवास पर सांसद पप्पू की मौजूदगी में गम्हरिया प्रखंड क्षेत्र के चिकनी पंचायत स्थित फुलकाहा गांव के विपिन कुमार, कुंदन कुमार, विकास कुमार, पवन कुमार, विपिन कुमार, ललन कुमार, संजीव मुखिया, इंद्रजीत कुमार समेत दर्जनों युवा नेताओं ने विभिन्न दलों को छोड़कर सांसद के समक्ष जाप की सदस्यता ग्रहण की।
जनता दर्शन के दौरान सांसद ने जरूरतमंदों की आर्थिक मदद
अहले सुबह जनता दर्शन के दौरान कुमारखंड के सिहपुर ग्रामवासी दिवंगत चंद्रकिशोरी ऋषिदेव की विधवा पत्नी उषा देवी एवं दिवंगत भुवनेश्वरी यादव की विधवा पत्नी केंदुला देवी को रोजगार करने के लिए सांसद पप्पू यादव के आदेश पर जाप नेता मुकेश कुमार यादव एवं प्रमुख प्रतिनिधि पिंटू यादव ने संयुक्त रूप से 5- 5 हजार रुपये नगद सहायता किया। वहीं कुमारखंड के बैसाढ गांव की विधवा शांति देवी ने सांसद से आर्थिक सहायता करने की गुहार लगाते हुए कहा कि उनका पति सूर्य नारायण यादव का पहले ही बीमारी के कारण मौत हो गया था । गत दिनों उनके पुत्र निलेश कुमार की भी मौत हो गयी । अब आर्थिक परेशानी के कारण रोजगार भी कर पाना संभव नहीं है । फिर क्या था सांसद के निर्देश पर इन्हें भी 5 हजार रुपये बतौर सहायता रोजगार करने के लिए उक्त जाप नेता ने प्रदान किया । मौके पर बिनोद कुमार, प्रमुख प्रतिनिधि पिंटू कुमार यादव, जाप नेता मुकेश कुमार यादव, सुशील कुमार सुमन, अनमोल यादव, गुड्डू कुमार यादव, राजीव कुमार आदि मौजूद थे ।