
संवाददाता
चौसा, मधेपुरा
चौसा /मधेपुरा /बिहार : बीते दिनों प्रखंड अंतर्गत फुलौत ओपी क्षेत्र में आगलगी से पीड़ित परिवारों की मदद के लिये लोग आगे आने लगे हैं। इस निमित्त पीड़ित दो परिवारों के बीच पत्रकार मो. शहंशाह कैफ के पिता समाजसेवी डाक्टर मो. मंजूर आलम ने राहत सामग्री का वितरण किया । इस दौरान डॉक्टर आलम ने कहा की पीड़ित परिवार हमारे ही गांव के भाई – बंधु हैं। हमें प्रशासनिक सहयोग की आस में पीड़ितों को नहीं छोड़ना चाहिए । इनका सहयोग गांव के सभी लोगो को करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि किसी भी घटना को घटित होने से नहीं रोका जा सकता लेकिन बाद में पीड़ितों की हरसंभव मदद कर उसके दुख को जरूर कम किया जा सकता है।
डॉक्टर आलम ने अग्नि पीड़ित परिवारों को राहत सामग्री के रूप में चावल, चुडा, चीनी, साबुन, नमक, सलाई एवं बच्चों के लिए बिस्किट आदि का वितरण किया। उन्होंने यह भी कहा कि यह अंतिम नहीं है, जबतक पीड़ित परिवार की स्थिति सामान्य नहीं हो जाती तबतक वे आगे भी हर संभव मदद के लिए तैयार रहेंगे।
मौके पर मौजूद लोगों ने कहा कि फुलौत घनी आबादी वाला गांव है। एक साथ दो पंचायतों की आबादी है । यहां अक्सर आगलगी की घटना होती रहती है।ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से फुलौत के लिए एक दमकल आवंटित करने की भी मांग कियाहै ।