दरभंगा/बिहार : जिला कांग्रेस कमिटी द्वारा नोटबंदी की दूसरी बरसी पर शुक्रवार को समाहरणालय स्थित धरना स्थल पर एक दिवसीय धरना व प्रदर्शन किया गया। कांग्रेस नेताओं ने प्रधानमंत्री मोदी द्वारा किये गये नोटबंदी की विफलताओं पर बोलते हुए कहा कि नोटबंदी के चलते देश को कितना अर्थिक नुकसान हुआ? कितने लोगों ने रोजगार गंवाया?कितना काला धन आया? नोटबंदी से अब तक कितना जाली नोट पकाड़ाया? मोदी देश को जवाब दे।
जिलाध्यक्ष सीताराम चौधरी ने अध्यक्षीय भाषण देते हुए कहा कि छोटे-मझोले उद्योग-धंधे छोटे व्यापारियों एंव कितने लोगों ने अपनी नौकरियां तक गंवा दिया। सैकड़ो लोगों को अपनी जान भी गवाने परे। आज भी लोग इस त्रासदी से ऊबर नही पाएँ हैं। नोटबंदी देश का सबसे बडा घोटाला है। नेताओं ने डीएम कार्यालय के सामने जमकर विरोध प्रदर्शन किया।
अन्त मे जिला पदाधिकारी के द्वारा महामहिम राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन सौंपा।
धरना को पँ. रामनरायणझा, डां पवन कुमार चौधरी, राम पुकार चौधरी, रामचंद्र चौधरी, उदितनारायण चौधरी, गुलाम शाहिद, मो.असलम, एहसानुल हक़ आरज़ू, राजा अंसारी, शुशील सिंह, परमानंद झा, मधुकान्त झा, गणेश चौधरी, डां.दुर्गानंद झा, राहुल कुमार झा, शंभू झा, त्रिभुवन कुमार, जयशंकर चौधरी, रज़ी अहमद, ओजेर अनवर, मो शकील, जलालुद्दीन शहिल,अम्रेन्द्र अमर, परवेज शाहीन, अप्लेंद्र मिश्र, शिवशंकर मिश्र आदि नेताओं ने संबोधित किया।