दरभंगा/बिहार : जिलाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने छठ घाटों का निरीक्षण करते हुए साफ-सफाई एवं छठ व्रतियों की सुविधा के लिए सभी तरह के आवश्यक उपाय करने का निर्देश संबंधित पदाधिकारियों को दिया। गंगासागर तालाब में निमार्णाधीन छठ घाटों का निरीक्षण करते हुए उन्होंने भवन निर्माण विभाग के उपस्थित अभियंता को निर्देश दिया कि जहां तक सीढ़ियों का निर्माण चल रहा है। उससे नीचे भी दो तीन स्टेप और सीढ़ी का निर्माण कराना सुनिश्चित करें। तत्काल छठ में छठ व्रतियों को कोई दिक्कत न हो इसके लिए बोरा में मिट्टी या बालू भरकर सबसे नीचे वाली सीढ़ी के पास डाल दें। गंगासागर तालाब में भवन निर्माण विभाग के द्वारा साढे 32 लाख की लागत से छठ घाट का निर्माण हो रहा है। संवेदक को निर्देश दिया गया की पूरी गुणवत्ता के साथ जल्दी निर्माण कार्य पूरा कर ले।
हराही पोखर के पश्चिमी किनारे में बन रहे छठ घाट का भी जिलाधिकारी ने निरीक्षण किया। घाटों पर सार्वजनिक शौचालय बनवाने का निर्देश भी नगर निगम को दिया गया। जिलाधिकारी ने केवटी प्रखंड के पिछड़ा वर्ग आवासीय प्लस टू उच्च विद्यालय के निमार्णाधीन भवन एवं छात्रावास का भी निरीक्षण किया। इस भवन का निर्माण 2007 में शुरू हुआ था। कुल 4 ब्लॉक में होने वाले निर्माण कार्य के अधिकांश काम पूरे हो चुके हैं, पर शौचालय एवं खिड़की- दरवाजा तथा फिनिसिंग एवं बाउंड्री का काम बाकी पाया गया। जिलाधिकारी ने इन सभी कार्यों को जल्दी पूरा कर लेने का निर्देश संबंधित संवेदक को दिया। भवन निर्माण विभाग के अभियंता को निर्देश दिया गया कि पूरी गुणवत्ता के साथ समय सीमा में सभी बाकी कार्यों को पूरा करा लें।
इस अवसर पर नगर आयुक्त नागेंद्र प्रसाद सिंह, डीसीएलआर पुष्पेश कुमार समेत अन्य संबंधित पदाधिकारी व कर्मी उपस्थित थे। वहीं उन्होंने जिला के अन्य छठ घाटों की साफ-सफाई, रोशनी एवं पेयजल तथा अन्य जरूरी सुविधाओं के लिए आवश्यक तैयारी करने का निर्देश संबंधित नगर निकाय के कार्यपालक पदाधिकारी तथा अंचल अधिकारी एवं प्रखंड विकास पदाधिकारियों को दिया हैं।