वैशाली : दीपोत्सव कार्यक्रम का किया गया आयोजन

Sark International School
Spread the news

नसीम रब्बानी
ब्यूरो चीफ
वैशाली

वैशाली/बिहार : जिला स्थित पातेपुर प्रखण्ड के बहुआरा क्रिएटिव इंटरनेशनल स्कूल के सभागार में, मंगलवार को दीपोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया, एवं छात्रों के बीच रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
जिसमें विधालय के 58 प्रतिभागीयो ने एक से बढ़कर एक रंगोली बना कर उपस्थित लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस अवसर पर स्कूल के निदेशक पंकज कुमार ने कहा कि इस तरह के प्रतियोगता के आयोजन से न केवल ग्रामीण परिवेश के बच्चों में सकारात्मक भावनाओं का विकास होता है। बल्कि रचनात्मक कार्यों के प्रति लगाव भी बढ़ता है ।

प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्रिया कुमारी, निशु कुमारी एवं दुतिय स्थान निशा, काजल के समुह ने प्राप्त किया । वहीं छात्र हर्ष ने आर्ट एंड क्राफ्ट में प्रथम स्थान प्राप्त किया । प्रतियोगिता में प्रथम स्थान द्वितीय स्थान एवं तृतीय स्थान प्राप्त छात्राओं को विधालय के निदेशक पंकज कुमार ने एक-एक फलदार पौधा उपहार के रूप में दिया।  वहीं विधालय प्रबंधन के द्वारा सभी छात्रों को एक- एक पौधा दिया गया, एवं पौधारोपण से होने वाले लाभ के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई । विद्यालय के ट्रस्टी सदस्य दिलीप कुमार ने कहा कि इस युग में पौधारोपण से बढ़कर कोई व्यक्तिगत और सामाजिक कार्य दूसरा नहीं किया जा सकता।

इस अवसर पर विधालय के शिक्षक निदेशक पंकज कुमार, दिलीप कुमार, शिक्षक मनोज कुमार, बसंत कुमार, उषा कुमारी के साथ ही काफी संख्या में छात्र छात्राओं के साथ उनके अभिभावक उपस्थित थे।


Spread the news
Sark International School