दरभंगा/बिहार : जिलाधिकारी डॉ.चंद्रशेखर सिंह ने समाहरणालय स्थित बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर सभागार में आज सभी विभागों के उपस्थित जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि सभी संबंधित विभाग आपसी समन्वय बनाकर विकास कार्यक्रमों को गति दें। विकासात्मक एवं कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में जहां कहीं जरूरत हो एक-दूसरे का सहयोग करें।
उन्होंने लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम, लोक सेवा अधिकार कानून तथा मानवाधिकार तथा न्यायालय से संबंधित लंबित मामलों के निष्पादन पर विशेष रूप से फोकस करने को भी कहा। बैठक से बिना सूचना अनुपस्थित सिंहवारा व बहेरी प्रखंड विकास पदाधिकारी तथा अपना कोई प्रतिनिधि बैठक में नहीं भेजने के कारण पीएचईडी के कार्यपालक अभियंता से शो कॉज किया गया। बैठक से अनुपस्थित किरतपुर के प्रखंड विकास पदाधिकारी से शो कॉज करते हुए उनका एक दिन का वेतन स्थगित किया गया। फर्जी प्रमाण पत्र के आधार पर सामाजिक सुरक्षा पेंशन का लाभ ले रहे लाभुकों को चिन्हित कर संबंधित एसडीओ उनपर प्राथमिकी दर्ज कराएंगे। सभी अधिकारियों से कहा गया कि दाखिल खारिज एवं एलपीसी के प्रमाण पत्रों को वेबसाइट पर अपलोड करने में देरी नहीं करें। जिन विभागों के एसी-डीसी से संबंधित मामले लंबित हैं उन्हें इसका जल्दी समाधान कराने को कहा गया है।
अल्पसंख्यक कल्याण विभाग द्वारा 9 प्रखंडों में बनने वाले सद्भावना मंडप के निर्माण के लिए जमीन की उपलब्धता सुनिश्चित करने का निर्देश सभी अंचल अधिकारियों को दिया गया। भवन निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता से टेंडर एवं अन्य प्रक्रिया जल्दी पूरी कर लेने को कहा गया। पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता को निर्देश दिया गया है कि दिल्ली मोड़ से बाघ मोड़ तक नाला निर्माण एवं दिल्ली मोड़ एकभिण्डा में पुल के निर्माण की करवाई जल्दी पूरी करें। बिरौल अनुमंडल के भवन निर्माण की कारवाई करने का निर्देश कार्यपालक अभियंता भवन निर्माण विभाग को दिया गया। बैठक में लघु सिंचाई गणना तथा जीएसटी से संबंधित प्रशिक्षण भी दिए गए।
इस अवसर पर उप विकास आयुक्त डॉ कारी प्रसाद महतो, अपर समाहर्ता मो. मोबीन अली अंसारी समेत जिला के सभी वरीय पदाधिकारी, प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी एवं अन्य विभागों के संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।