मुरलीगंज में पंचायत उपचुनाव शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न, 59.17% हुआ मतदान

Spread the news

मुरलीगंज/मधेपुरा/बिहार : प्रखंड क्षेत्र के कोल्हायपट्टी और रजनी पंचायत में बुधवार को पंचायत उपचुनाव शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हो गया। दोनों पंचायतों को मिलाकर कुल 59.17 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। 3731 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। सुबह से ही मतदान को लेकर मतदाताओं में उत्साह देखा गया। लोग अपने-अपने बूथों पर समय से पहुंचने लगे और कतारबद्ध होकर मतदान किया।

 एआरओ सह बीएओ राजेश चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि कोल्हायपट्टी में कुल 11 मतदान केंद्र बनाए गए थे, जहां 5799 मतदाता थे। इनमें 2788 महिला और 3011 पुरुष मतदाता शामिल थे। वहीं, रजनी पंचायत के एक मतदान केंद्र पर कुल 507 मतदाता पंजीकृत थे, जिनमें 243 महिला और 264 पुरुष शामिल थे। चुनाव के दौरान हर बूथ पर पुलिस एवं दंडाधिकारी की सख्त तैनाती रही। महिला और पुरुष पुलिस बलों की पर्याप्त संख्या में मौजूदगी से सुरक्षा व्यवस्था चाकचौबंद रही। चुनाव प्रक्रिया शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई और कहीं से किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली। बताया गया कि मतदान के बाद ईवीएम को सुरक्षित स्ट्रॉन्ग रूम में रखा गया है, जहां सीसीटीवी और पुलिस निगरानी में कड़ी सुरक्षा की व्यवस्था की गई है। मतगणना शुक्रवार को की जाएगी, जिसके लिए प्रशासनिक स्तर पर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

Sark International School

मिथिलेश कुमार की रिपोर्ट


Spread the news