भूमि विवाद में दो सगे भाईयों के बीच मारपीट, एक की मौत, एक व्यक्ति घायल

Spread the news

मुरलीगंज/मधेपुरा/बिहार : थाना क्षेत्र के पोखराम परमानंदपुर पंचायत वार्ड नौ में बुधवार की सुबह करीब नौ बजे दो सगे भाइयों के बीच भूमि विवाद को लेकर मारपीट की घटना हुई। जिसमें छोटा भाई संतोष कुमार उर्फ उदिल यादव (40वर्ष) की पीट पीट कर हत्या कर दी गई। मृतक की पत्नी मधुलता कुमारी ने बताया कि राजकुमार यादव और उनके दो बेटो ने मिलकर मेरे पति को बेरहमी से मारकर हत्या कर दिया। अब किसके सहारे जिन्दगी जीएंगे।

घटना के बारे में बताया जा रहा है कि स्वर्गीय छेदीलाल यादव की दो पत्नी से 5 पुत्र है, पहली पत्नी से दो और दूसरी पत्नी में तीन पुत्र है। दूसरी पत्नी के छोटे पुत्र संतोष कुमार उर्फ उदिल यादव को उनके बड़े भाई राजकुमार यादव से भूमि विवाद चल रहा था, विवाद बुधवार को खूनी संघर्ष का रूप ले लिया। जिसमे राजकुमार यादव अपने पुत्र व परिवार के साथ मिलकर संतोष उर्फ उदिल यादव को दरवाजे पर ही लाठी डंडे से प्रहार कर घायल कर दिया। गंभीर रूप से घायल उदिल यादव को आनन फानन में इलाज हेतु टोटो पर लेकर जा हीं रहे थे कि वे दम तौड़ दिया। इस दौरान बीच बचाव करने पहुंचे भाई दिलीप यादव को भी मारपीट कर घायल कर दिया। जिसको जननायक कर्पूरी ठाकुर मेडिकल कॉलेज में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।

Sark International School

घटना से गांव में मातमी माहौल गमगीन है। स्थानीय लोग खुलकर बोलने से परहेज करते दिखे। हालांकि लोग घटना का कारण जमीन विवाद बता रहे हैं। वही सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष अजीत कुमार दलबल के साथ मौके पर पहुंचकर आक्रोशित परिजनों को समझाबुझाकर शांत कराया और मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। दोषियों की गिरफ्तारी के लिए छानबीन तेज कर दिया। घटना के बाद राजकुमार यादव सपरिवार घर से फरार हो गया है।

थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया कि मारपीट की घटना में एक मौत हो गई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। छानबीन की जा रही है। आवेदन प्राप्त होने पर मामला दर्ज किया जाएगा।

मिथिलेश कुमार की रिपोर्ट


Spread the news