सिंहेश्वर की पावन भूमि की छवि को धूमिल करने वालों के खिलाफ कारवाई की मांग

Spread the news

मधेपुरा/बिहार : उप विकास आयुक्त सह प्रभारी जिला पदाधिकारी सह सिंहेश्वर मंदिर न्यास समिति के अध्यक्ष अवधेश कुमार आनंद को मधेपुरा नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नंबर दो की पूर्व वार्ड पार्षद सह पूर्व मुख्य पार्षद प्रत्याशी एवं राष्ट्रीय जनता दल के महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश उपाध्यक्ष कुमारी विनीता भारती ने शुक्रवार को मांगपत्र सौंपकर सिंहेश्वर में हो रहे गैरकानूनी कार्यों एवं कुकर्मों की जानकारी दी व शिकायत की. साथ ही इन गैरकानूनी कार्यों पर जल्द से जल्द उचित कार्रवाई की मांग की.

मौके पर मौजूद कुमारी विनीता भारती ने कहा कि बीते कुछ दिनों से लगातार सिंहेश्वर मंदिर न्यास समिति के सदस्य व कुछ जिम्मेदार लोगों द्वारा सिंहेश्वर मंदिर परिसर स्थित सिंहेश्वर मंदिर न्यास समिति के कार्यालय समेत अन्य जगहों पर दारु-शराब एवं मालिस के साथ-साथ जुआ खेलने जैसा घिनौना कार्य किया जा रहा है, जो घोर अनर्थ है. उन्होंने कहा कि मामले से संबंधित कई वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, इससे सिंहेश्वर मंदिर की आस्था पर असर पड़ रहा है. साथ ही सिंहेश्वर की पावन भूमि एवं मधेपुरा की धरती की छवि भी धूमिल पर रही है.

Sark International School

 उन्होंने कहा कि सिंहेश्वर मंदिर हमारे लिए आस्था के केंद्र के साथ-साथ हमारी पहचान भी है. जिसे हमलोग धूमिल होने नहीं देंगे. कुमारी विनीता भारती ने कहा कि लागातार जिस तरह का वीडियो सामने आ रहा है, उससे बाबा की नगरी कलंकित हो रही है. उन्होंने मांग किया कि ऐसे कुकर्म करने वाले लोगों को सिंहेश्वर मंदिर न्यास समिति के सदयस्ता से मुक्त किया जाये. साथ ही संबंधित लोगों विधि सम्मत कानूनी कार्रवाई भी की जाये, ताकि सिंहेश्वर मंदिर से जुड़े लोगों के आस्था के साथ जो लोग खिलवाड़ कर रहे हैं, इसपर रोक लग सके और सिंहेश्वर मंदिर से लोगों की श्रद्धा एवं आस्था बरकरार रहे. उन्होंने कहा कि कुछ लोग हम मां-बहनों की आस्था पर लागातार चोट कर रहे हैं. ऐसे-ऐसे कुकर्मी लोगों को एक मिनट भी सिंहेश्वर मंदिर न्यास समिति एवं सिंघेश्वर मंदिर परिसर में रहने की अनुमति नहीं मिलनी चाहिये.

उन्होंने कहा कि मांगपत्र के माध्यम से कुमारी विनीता भारती ने साफ कर दिया कि ऐसे लोगों पर कार्रवाई नहीं होती है तो मधेपुरा एवं सिंहेश्वर मंदिर से आस्था रखने वाले लोगों के विश्वास को बरकरार रखने के लिए आने वाले समय में एक बड़े आंदोलन को बाध्य हो जाऊंगी.

अमित कुमार अंशु की रिपोर्ट


Spread the news