सार्क एनुअल प्राइज डिस्ट्रीब्यूशन में सफल प्रतिभाओं का सम्मान

Spread the news

मधेपुरा/बिहार : शुक्रवार को जिला मुख्यालय स्थित सार्क इंटरनेशनल स्कूल में मधेपुरा जिला स्थापना दिवस पर सार्क एनुअल प्राइज डिस्ट्रीब्यूशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. जिसमें सत्र 2024-25 के दौरान स्कूल परिसर में आयोजित हुये खेलकूद, विभिन्न कार्यक्रमों में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को सार्क इंटरनेशनल स्कूल के निदेशक अबू जफर एवं सार्क इंटरनेशनल स्कूल के प्राचार्य डा हर्ष वर्धन सिंह राठौर द्वारा सम्मानित किया गया. छात्र-छात्राओं को सम्मानित करने के बाद सार्क इंटरनेशनल स्कूल के निदेशक अबू जफर ने कहा कि सार्क इंटरनेशनल स्कूल के छात्र-छात्राओं में हर विद्या में प्रतिभाग करने एवं सफलता प्राप्त करने की क्षमता है. उन्होंने कहा कि विगत सत्र में साल भर में हुये अलग-अलग विधाओं में छात्र-छात्राओं की प्रतिभा प्रतियोगिताओं के माध्यम से बाहर निकली. जिसमें सर्वश्रेष्ठ छात्र-छात्राएं का सम्मान अन्य छात्र-छात्राओं को भी प्रेरित करेगा.

उन्होंने कहा कि अलग-अलग विधाओं में भाग लेने वाले छात्र-छात्राओं से आग्रह है कि विद्यालय में अपनी उपस्थिति शत-प्रतिशत सुनिश्चित करें. कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए सार्क इंटरनेशनल स्कूल के प्राचार्य डा हर्ष वर्धन सिंह राठौर ने कहा कि विगत सत्र में सार्क एनुअल स्पोर्ट्स, निबंध, भाषण, आर्ट एंड क्राफ्ट, रंगोली समेत अन्य प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया था. जिसमें दर्जनों की संख्या में छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग़ किया था. यह सम्मान जहां छात्र-छात्राओं की सर्वश्रेष्ठ प्रतिभा का सम्मान है. वहीं भविष्य में और बेहतर करने को उत्साहित करना भी है.

Sark International School

प्राचार्य डा हर्ष वर्धन सिंह राठौर ने उम्मीद जताई कि वर्तमान सत्र में बच्चे और भी बेहतर करेंगे. इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षकों की उपस्थिति रही. सार्क एनुअल प्राइज डिस्ट्रीब्यूशन कार्यक्रम में सम्मान पाने के बाद छात्र-छात्राओं के बीच खुशी का माहौल रहा.

अमित कुमार अंशु की रिपोर्ट


Spread the news