मधेपुरा/बिहार : टीपी कॉलेज में गुरुवार को संपन्न हुए विकसित भारत युवा संसद प्रतियोगिता में सार्क इंटरनेशनल स्कूल के प्रिंसिपल हर्ष वर्धन सिंह राठौर को निर्णायक एवं कार्यक्रम संचालन के लिए सम्मानित किया गया । स्कूल के प्रिंसिपल को सम्मानित किए जाने के बाद सार्क इंटरनेशनल स्कूल के डायरेक्टर अबू जफर ने जहां हर्ष वर्धन सिंह राठौर को बधाई दी वहीं स्कूल के लिए इसे गौरवशाली पल बताया।
ज्ञातव्य हो कि प्रमंडल स्तर पर आयोजित कार्यक्रम के पहले सत्र में जहां हर्ष वर्धन सिंह राठौर ने छात्रा प्रतिभागियों के ग्रुप में निर्णायक की भूमिका निभाई वहीं दूसरे सत्र में मुख्य कार्यक्रम का संचालन भी किया जिसका उद्घाटन बिहार विधान सभा के उपाध्यक्ष नरेंद्र नारायण यादव, बीएनएमयू के कुलपति प्रो विमलेंदु शेखर झा,जिला परिषद अध्यक्ष मंजू देवी, टी पी कॉलेज प्रधानाचार्य प्रो कैलाश प्रसाद यादव,नेहरू युवा केंद्र की उप निदेशक हुस्न जहां, कार्यक्रम संयोजक सुधांशु शेखर सहित अन्य ने किया। युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार, नई दिल्ली के तत्वावधान में देश के 300 जिलों में विकसित भारत युवा संसद- 2025 का आयोजन के अंतर्गत यह आयोजन किया गया था।
जिस कॉलेज का छात्र रहा वहीं निर्णायक व उद्घोषक के रूप में सम्मानित होना यादगार लम्हा : कार्यक्रम के अंत में निर्णायक एवं उद्घोषणा के लिए मंच से आयोजन समिति की ओर से टी पी कॉलेज के प्रधानाचार्य प्रो कैलाश प्रसाद यादव, कार्यक्रम संयोजक डॉ सुधांशु शेखर, जिला परिषद अध्यक्ष मंजू देवी,नेहरू युवा केंद्र की उप निदेशक हुस्न जहां आदि ने सार्क इंटरनेशनल स्कूल के प्रिंसिपल हर्ष वर्धन सिंह राठौर को सम्मानित किया । युवा संसद में निर्णायक एवं उद्घोषणा के रूप में सम्मानित होने के बाद राठौर ने कहा कि यह रोमांचित करने वाला पल है क्योंकि उच्च शिक्षा का पूरा सफर इसी कॉलेज कैंपस से पूरी करने के साथ साथ इस कैंपस ने प्रांतीय और राष्ट्रीय मंचों तक जाने का अवसर दिया उसी कैंपस में प्रधानाचार्य की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में उद्घोषणा और निर्णायक की भूमिका निभाना और सम्मानित होना अपने आप में खास है राठौर ने कार्यक्रम में आमंत्रित करने के लिए टी पी कॉलेज प्रधानाचार्य प्रो कैलाश प्रसाद यादव और कार्यक्रम संयोजक डॉ सुधांशु शेखर का विशेष आभार व्यक्त किया है।