मधेपुरा : बीएनएमयू में संयुक्त छात्र संगठन ने अर्धनग्न प्रदर्शन कर विरोध जताया

Spread the news

मधेपुरा/बिहार : भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय में संयुक्त छात्र संगठन एनएसयूआई, छात्र राजद, छात्र जदयू, आइसा, भीम आर्मी, छात्र लोजपा रामविलास, युवा शक्ति एवं एआईएसएफ द्वारा “बीएनएमयू बचाओ छात्र न्याय आंदोलन” के पांचवे दिन अर्धनग्न प्रदर्शन कर विरोध प्रदर्शन किया गया. छात्र नेता ने बीएनएमयू के प्रशासनिक परिसर के मुख्य द्वार से अर्धनग्न प्रदर्शन एवं नारेबाजी करते हुये कुलपति कार्यालय के मुख्य द्वार पर पहुंचे. छात्र नेताओं ने कुलपति से मिलने का प्रयास किया, लेकिन मुख्य द्वार पर तैनात सुरक्षा गार्ड ने बताया कि कुलपति पार्वती विज्ञान महाविद्यालय मधेपुरा में शिलान्यास कार्यक्रम में गये हैं, जिस पर छात्र नेता आक्रोशित हो गये.
छात्र नेताओं ने कहा कि कुलपति विश्वविद्यालय का चीर हरण करने में लगे हुये हैं. जैसे रोम जल रहा था और नीरो बंसी बजा रहा था, उसी तरह बीएनएमयू में छात्र-छात्राओं के मूलभूत सुविधाओं के लिए आंदोलन लगातार चल रही है और कुलपति घूम-घूम कर उद्घाटन, शिलान्यास एवं समारोह में व्यस्त हैं. बीएनएमयू प्रशासन अकर्मण्य एवं असंवेदनशील बने हुये हैं. कुलपति को छात्र एवं पढ़ाई की व्यवस्था से कोई मतलब नहीं है, सिर्फ और सिर्फ कुलपति पक्षपात एवं राजनीति करने में व्यस्त हैं. दो सप्ताह से चल रहे छात्र आंदोलन को नजर अंदाज करना यह दर्शाता है कि कुलपति छात्र-छात्राओं के भविष्य के प्रति बिल्कुल भी गंभीर नहीं है.
इसके बाद छात्र नेताओं ने विश्वविद्यालय परिसर में घूम-घूम कर अर्धनग्न प्रदर्शन किया. छात्र नेता प्रदर्शन के दौरान प्रशासनिक भवन में प्रवेश करते हुए कुलसचिव कार्यालय गये, जहां ताला लगा हुआ था. उसके बाद कुलानुशासक कार्यालय में गये, जहां कुलानुशासक भी अपने कार्यालय में नहीं थे. इसके बाद अर्धनग्न प्रदर्शन कर रहे छात्र नेता जब डीएसडब्ल्यू कार्यालय पहुंचे तो वहां डीएसडब्ल्यू के साथ कुलानुशासक भी मौजूद थे. जहां छात्र नेताओं ने जोरदार नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान छात्र नेता एवं अधिकारियों के बीच तीखी बहस को देखते हुए पुलिस बल भी बुलाई गई. इसके बाद छात्र नेता परीक्षा नियंत्रक के कार्यालय गये, जहां परीक्षा नियंत्रक नहीं थे. छात्र नेताओं ने कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन एवं कुलपति छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं.
अमित कुमार अंशु की रिपोर्ट


Spread the news
Sark International School