मधेपुरा : परीक्षा देकर घर लौट रही युवती की सड़क हादसा में दर्दनाक मौत

Spread the news

मधेपुरा/बिहार : सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत मधेपुरा-सहरसा एनएच-107 पर भिरखी काली मंदिर के पास गुरुवार को एक ट्रक की चपेट में आने से एक बाइक सवार युवती की दर्दनाक मौत हो गई. जबकि गंभीर रूप से घायल युवक का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. जानकारी के अनुसार सहरसा जिले के बनगांव थाना क्षेत्र के बरियाही गांव निवासी सुभाष साह की 18 वर्षीय पुत्री शालिनी कुमारी अपने एक दोस्त के साथ बाइक से मधेपुरा 11वीं की परीक्षा देने आयी थी.
मधेपुरा-सहरसा एनएच-107 पर भिरखी काली मंदिर के पास दुर्घटना
लगभग तीन बजे मधेपुरा से सहरसा अपने घर जा रही थी. घर जाने के क्रम में मधेपुरा-सहरसा एनएच-107 पर भिरखी काली मंदिर के पास एक अनियंत्रित ट्रक पीछे से ठोकर मार दिया. जिसमें बाइक पर बैठी युवती शालिनी कुमारी बाइक से गिरकर ट्रक के टायर के नीचे जा गिरी. शालिनी कुमारी का एक पैर और सिर पूरी तरह फ्रेक्चर हो गया, जिससे शालिनी कुमारी की मौके पर ही मौत हो गई. शालिनी के शव को देखने से ऐसा प्रतीत होता है कि शालिनी कुमारी की दर्दनाक मौत हुई है.
शालिनी को काफी दूर तक घसीटता रहा ट्रक : प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार शालिनी कुमारी को ट्रक काफी दूर तक घसीटते हुए लेकर जाता रहा. कुछ दूर जाकर ट्रक चालक ट्रक को सड़क किनारे खड़ा कर फरार हो गया. ट्रक को मधेपुरा पुलिस ने कब्जे में ले लिया है. इधर युवती जिसके बाइक पर बैठी थी, वह युवक भी उसी के गांव यानी सहरसा जिले के बनगांव थाना क्षेत्र के बरियाही गांव का ही रहने वाला बताया जा है. जख्मी युवक बरियाही निवासी शुभंकर शर्मा के पुत्र आकाश कुमार बताया जा रहा है. युवक ने होश में आने के बाद वह बदहवास हालत में लड़की के बारे में पूछ रहा था कि मेरे साथ में जो थी वह उसकी दोस्त है. उसको परीक्षा दिलाकर घर जा रहा था. उसके साथ दुर्घटना कैसे हुआ है, उसे कुछ भी याद नहीं है.
घटना का बाद काफी देर तक सड़क पर पड़े रहे युवक एवं युवती : घटना स्थल पर लोगों ने बताया कि घटना का बाद युवक एवं युवती काफी देर तक सड़क पर पड़े रहे. कुछ लोगों ने टेंपो को खाली कराकर उसपर दोनों घायलों को सदर अस्पताल पहुंचाया. घायल युवक को सदर अस्पताल में भर्ती कराया, जबकि युवती के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. सूचना मिलते ही सदर थाना की पुलिस शव का शिनाख्त करने के लिए युवती के साथ से मोबाइल लेकर थम्ब से लॉक खोलकर उसके पिता के नंबर पर फोन कर परिजनों को इसकी जानकारी दी. युवती के पिता ने वीडियो कॉल से पहचान किया. देर शाम मृतक शालिनी कुमारी के परिजन सदर अस्पताल पहुंचे. घटना के बाद सड़क पर वाहनों की लंबी कतार लग गई. मौके पर पहुंची कमांडो टीम ने क्षतिग्रस्त वाहन को सड़क से हटाकर जमा छुड़वाया.
अमित कुमार अंशु की रिपोर्ट


Spread the news
Sark International School