बीएनएमयू :  संयुक्त छात्र संगठन द्वारा “छात्र विकास खोज” अभियान की शुरुआत

Spread the news

मधेपुरा/बिहार : भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय में संयुक्त छात्र संगठन एनएसयूआई, छात्र राजद, आइसा, छात्र लोजपा, युवा शक्ति, एआईएसएफ एवं भीम आर्मी ने सोमवार को बीएनएमयू बचाओ छात्र न्याय आंदोलन के तहत छात्र विकास खोज अभियान चलाया.

एनएसयूआई के पूर्व राष्ट्रीय संयोजक मनीष कुमार ने कहा कि विश्वविद्यालय के प्रशासनिक परिसर में छात्रहित की मूलभूत सुविधाओं की भारी कमी है. सोमवार को बीएनएमयू के मुख्य द्वार के पास तीन में से दो छात्र काउंटर बंद थे. पानी, शौचालय जैसी सुविधाओं का अभाव था. पुलिस चौकी में सुरक्षा बल भी नदारद था. इसके अलावा छात्र नेताओं ने सिंडिकेट हॉल के बगल में यूरिनल का निरीक्षण किया, जहां मादक पदार्थ एवं शराब की खाली बोतलें मिली. विश्वविद्यालय की सुरक्षा, सफाई एवं अन्य बुनियादी सुविधाओं की हालत बेहद खराब थी. छात्र नेताओं ने विश्वविद्यालय प्रशासन पर छात्रों की मूलभूत सुविधाओं के प्रति लापरवाही बरतने का आरोप लगाया और जोरदार आंदोलन की चेतावनी दी.

Sark International School

छात्र विकास खोज अभियान में एनएसयूआई के पूर्व राष्ट्रीय संयोजक मनीष कुमार, छात्र राजद के विश्वविद्यालय अध्यक्ष सोनू यादव, आइसा के विश्वविद्यालय अध्यक्ष अरमान अली, छात्र लोजपा रामविलास के विश्वविद्यालय अध्यक्ष जसवीर पासवान, युवा शक्ति के निरंजन सरकार, छात्र राजद के नीतीश कुमार, शैलेंद्र यादव, गौरव कुमार, प्रशांत कुमार, नीतीश कुमार, आइसा के एजाज अख्तार, आशीष राज, संतोष, चंदन समेत अन्य मौजूद थे.

अमित कुमार अंशु की रिपोर्ट


Spread the news