अनियंत्रित ई रिक्शा पलटने से एक 55 वर्षीय वृद्ध गंभीर रूप से जख्मी

Spread the news

त्रिवेणीगंज/सुपौल/बिहार : जदिया थाना क्षेत्र के तमकुलहा चौक से सटे थोड़ा पश्चिम मंगलवार की दोपहर एक ई रिक्शा अनियंत्रित होकर पलट गया जिसमें एक 55 वर्षीय वृद्ध गंभीर रूप से जख्मी हो गए, जहां किसी राहगीरों के द्वारा 112 पुलिस को सूचना दिने पर पर पहुंची 112 की टीम ने जख्मी को लेकर अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया ।  जख्मी की पहचान जदिया थाना क्षेत्र के कोरिया पट्टी पश्चिम वार्ड 1 निवासी बुद्धाय यादव के रूप में हुआ है।

 उनके परिजनों ने बताया कि बुद्धाय यादव त्रिवेणीगंज बैंक से पैसा निकाल कर अपने घर लौट रहे थे उसी दौरान जैसे ही तमकुलहा चौक से थोड़ा पीछे पहुंचे तो वहां अचानक अनियंत्रित होकर ई रिक्शा पलट गया जिसमें बैठे तीन यात्री थे जिसमें से दो यात्री को हकली चोटें आई, वह लोग वहां से चले गए और वहां बुद्धाय यादव दर्द से कराह रहे थे जब 112 पुलिस टीम पहुंची तो उसको लेकर अनुमंडलीय अस्पताल में पहुंचा, जहां ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर संजीव कुमार सुमन ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज मधेपुरा रेफर कर दिया।

Sark International School
मो. शोएब आलम की रिपोर्ट

Spread the news