एकेडमिक कैलेंडर किसी भी शिक्षण संस्थान की पहचान-उप सभापति

Spread the news

मधेपुरा/बिहार : जिला मुख्यालय अंतर्गत सार्क इंटरनेशनल स्कूल में नए सत्र 2025-26 का एकेडमिक कैलेंडर जारी कर दिया गया। प्रिंसिपल हर्ष वर्धन सिंह राठौर की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में बिहार विधान सभा के उप सभापति नरेंद्र नारायण यादव, स्कूल के डायरेक्टर अबू जफर ने सार्क एकेडमिक कैलेंडर का लोकार्पण किया।

इस अवसर पर अपने संबोधन में बिहार विधान सभा के उप सभापति नरेंद्र नारायण यादव ने कहा कि एकेडमिक कैलेंडर किसी भी शिक्षण संस्थान का दर्पण होती है। यह जानकर सुखद अनुभूति हुई कि यह स्कूल अपने कैलेंडर के अनुसार नामांकन, परीक्षा, परिणाम सहित अन्य आयोजनों के प्रति गंभीर है। इससे पता चलता है कि सार्क इंटरनेशनल स्कूल में समय की पाबंदी है, इससे विद्यालय के साथ-साथ बच्चों और अभिभावकों को भी बहुत सुविधा मिलती होगी। आज जब बड़े-बड़े संस्थानों में एकेडमिक कैलेंडर की मांग लगातार उठ रही है वैसे में सार्क इंटरनेशनल स्कूल द्वारा लगातार कैलेंडर का पालन औरों के लिए प्रेरणा स्रोत है। उन्होंने सार्क इंटरनेशनल स्कूल के निरंतर उत्कर्ष की शुभकामनाएं देते हुए उम्मीद जताई कि सार्क इंटरनेशनल स्कूल बेहतर शैक्षणिक परिवेश का पर्याय बनेगा ।

Sark International School

एकेडमिक कैलेंडर छात्रों संग विद्यालय को समय पर काम की देता है प्रेरणा-अबू जफर : डायरेक्टर अबू जफर ने कहा कि स्कूल में एकेडमिक कैलेंडर का प्रकाशन और पालन वर्षों से अनवरत जारी है एक ओर जहां इससे स्कूल मैनेजमेंट को सुविधा मिलती है वहीं दूसरी ओर छात्र छात्राओं सहित शिक्षकों को समय पर सिलेबस पूरा करने, परीक्षा, परिणाम को तैयार भी करती है। अध्यक्षीय संबोधन में प्रिंसिपल हर्ष वर्धन सिंह राठौर ने कहा कि एकेडमिक कैलेंडर स्कूल के अनुशासित होने का प्रमाण है। इसको इस तरह आकर्षक रूप में तैयार किया गया है कि बच्चे इसको अपने स्टडी रूम में लगाकर पूरे सत्र लाभ ले सकते हैं।इस दौरान स्कूल के सभी शिक्षकों सहित अन्य की उपस्थिति रही।


Spread the news