मुरलीगंज/मधेपुरा/बिहार : मुरलीगंज प्रखण्ड अंतर्गत उत्क्रमित उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दिग्घी के नौवीं कक्षा के 65 छात्रों के रजिस्ट्रेशन नहीं होने के मामले का गुरुवार को प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने जांच किया। उन्होंने जांचोपरांत अभिभावकों को आश्वस्त किया कि बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ नहीं किया जाएगा। जांच रिपोर्ट जिला भेज कर टीम गठित करवाई जाएगी।
बीईओ रमेश चंद्र रमन ने विद्यालय में करीब तीन घंटे तक स्कूल परिसर में हर बिंदु पर जांच की। इस दौरान विद्यालय में रजिस्ट्रेशन मामले में लापरवाही बरतने सहित कई अनियमितताएं पाई गई। विद्यालय के कंप्यूटर कक्ष में भी गंदगी का अंबार लगा हुआ था। बीईओ ने गंदगी देख प्रभारी प्रधानाध्यापिका को कहा कि विद्यालय में इतनी गंदगी है सफाई कर्मी से साफ क्यों नहीं करवाया जाता है। वहीं नौवीं के छात्रों के रजिस्ट्रेशन नहीं होने के मामले पर उन्होंने कहा कि तत्कालीन प्रधानाध्यापक अंजनी सिंह के समय का यह मामला है। वे सेवानिवृत हो चुके हैं। जानकारी मिली है कि वह दिल्ली में है घर आ रहे हैं। उनसे जानकारी ले कर आगे की कार्रवाई होगी।
उन्होंने कहा कि आज की जांच रिपोर्ट जिला शिक्षा पदाधिकारी व डीपीओ को सौंप कर जिला स्तरीय टीम गठित करवाई जाएगी। जिला से जांच टीम गठित होने के बाद जो जांच रिपोर्ट आएगी उसके आलोक में कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने आश्वस्त किया कि बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ नहीं होगा। सभी बच्चों का रजिस्ट्रेशन करवाया जाएगा। वहीं अभिभावक सुनील सिंह ने जिला पदाधिकारी को मामले में संज्ञान लेने का आग्रह किया है। उन्होंने कहा कि बच्चों का भविष्य अधर में है। 65 बच्चों के रजिस्ट्रेशन नहीं होने से बच्चे सहित उनके अभिभावक परेशान हैं। इनके लिए शिक्षा विभाग के अधिकारी कोई वैकल्पिक व्यवस्था करे ताकि बिना मानसिक तनाव के बच्चे अपने पढ़ाई पर ध्यान दे सके।
मिथिलेश कुमार की रिपोर्ट