मधेपुरा/बिहार : मैट्रिक परीक्षा के अंतिम दिन एसडीएम ने चार मुन्ना भाई को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे डाल दिया है, चारों मुन्ना भाई दूसरे की जगह परीक्षा दे रहे थे लेकिन एसडीएम एस जेड हसन की पैनी नजर से आखिरकार बच नहीं पाए और अब इन मुन्ना भाइयों को जेल की काल कोठरी की हवा कहानी पड़ गई, इन सभी की गिरफ़्तारी मध्य विद्यालय बिहारीगंज परीक्षा केंद्र की गई है, गिरफ्तार चारों मुन्ना भाई से पुछताछ कर एसडीएम एसजेड हसन उन्हें पुलिस के हवाले कर दिया है और पुलिस सभी को जेल भेजने की कवायद में जुट गई है ।
गिरफ्तार होने वाले मुन्ना भाई में मधेपुरा जिला के गम्हरिया थाना क्षेत्र के धुनहा बभनी गांव के अंग्रेज मंडल का पुत्र अंकुश कुमार, मधेपुरा जिला के मोहनपुर ओपी क्षेत्र के निरंजन कुमार का पुत्र नवनीत कुमार, पूर्णियां जिले के जानकीनगर थाना क्षेत्र के नौलकखी गांव के सुदर्शन कुमार का पुत्र महात्मा कुमार और मधेपुरा जिला के सिंहेश्वर थाना क्षेत्र के महेशुवा गांव के श्याम किशोर यादव का पुत्र मनीष कुमार मुन्ना का नाम शामिल है ।
दरअसल मैट्रिक परीक्षा के अंतिम दिन प्रथम पाली के अंग्रेजी बिषय के परीक्षा में दूसरे परीक्षार्थी के बदले में परीक्षा दे रहे चार मुन्ना भाई को एसडीएम एसजेड ने हसन ने गिरफ्तार किया है. एसडीएम को बताया कि चारों मुन्ना भाई परीक्षा के पहले दिन से ही बेखौफ होकर दूसरे के बदले परीक्षा दे रहे थे. चारों मुन्ना भाई को एसडीएम एसजेड हसन ने उदाकिशुनगंज अनुमंडल क्षेत्र के मध्य विद्यालय बिहारीगंज परीक्षा केंद्र से गिरफ्तार किया है.
मामलू हो कि इससे एक दिन पूर्व भी एसडीएम ने संदेह के आधार पर एक मुन्ना भाई को गिरफ्तार किया था. और आज देर से ही सही अनुमंडल प्रशासन की तीसरी आंखे से चारों मुन्ना भाई बच नहीं पाए. इस बात से शायद आप सभी अवगत होने कि सालों पहले परीक्षा के दौरान काफी चोरी चलती थी और उस समय काफी संख्या में इस तरह के मुन्ना भाई दूसरे के बदले परीक्षा देते पकड़े जाते थे . लेकिन आश्चर्य की बात यह है कि आज के दौर में जब प्रशासन काफी चुस्त दुरुस्त व्यवस्था के साथ कदाचार मुक्त परीक्षा संचालित करने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है फिर भी बेखौफ मुन्ना भाई दूसरे के बदले परीक्षा देने से बाज नहीं आ रहे हैं.
इस मामले में एसडीएम एसजेड हसन ने बताया कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के निर्देश पर सभी परीक्षार्थी प्रवेश पत्र के साथ अपना आधार कार्ड भी लेकर परीक्षा हॉल में प्रवेश करते हैं. फिर कैसे परीक्षा केंद्र पर तैनात जांच कर्मी को चकमा देकर मुन्ना भाई परीक्षा हॉल के अंदर घुसकर परीक्षा में शामिल हो जाते हैं? उन्होंने कहा कि ये मिन्न भाई भले ही जांच कर्मी को चकमा देने में कामयाब हो जाते हैं लेकिन प्रशासन की नजर से कोई भी मुन्ना भाई नहीं बच सकते हैं.
गिरफ्तार होने वाले मुन्ना भाई : गिरफ्तार होने वाले मुन्ना भाई में किशुन कुमार, रोल कोड- 43702 के रोल नं -2500007 के जगह पर गम्हरिया थाना क्षेत्र के धुनहा बभनी गांव के अंग्रेज मंडल के पुत्र अंकुश कुमार,रोल कोड- 43702,रोल नं 2500146 पर प्रिंस कुमार के बदले जिले के मोहनपुर ओपी क्षेत्र के निरंजन कुमार के पुत्र नवनीत कुमार,रोल कोड 43702,रोल नं 2500028 पर गोविंद कुमार के जगह पर पूर्णियां जिले के जानकीनगर थाना क्षेत्र के नौलकखी गांव के सुदर्शन कुमार के पुत्र महात्मा कुमार और रोल कोड- 43702,रोल नं 2500068 पर आयुष राय के बदले जिले सिंहेश्वर थाना क्षेत्र के महेशुवा गांव के श्याम किशोर यादव के पुत्र मनीष कुमार मुन्ना भाई बनकर परीक्षा दे रहे थे. एसडीएम ने चारो मुन्ना भाई को गिरफ्तार कर सलाखों के अंदर करने में कामयाब रहे.

समाचार संपादक