माननीय शब्द के दुरुपयोग की शिकायत पर मुख्यमंत्री कार्यालय ने किया संज्ञान

Spread the news

मधेपुरा/बिहार : भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय अंतर्गत हरिहर साहा कॉलेज उदाकिशुनगंज में सात फरवरी को कॉलेज परिसर में लगे बहुद्देशीय भवन निर्माण के शिलापट्ट पर वाम युवा संगठन एआईवाईएफ जिला संयोजक हर्ष वर्धन सिंह राठौर द्वारा राज्यपाल, मुख्यमंत्री और कुलपति को पत्र लिखकर संगठन की ओर से शिकायत कर माननीय शब्द का दुरुपयोग पर मुख्यमंत्री कार्यालय ने संज्ञान लेते हुए शिक्षा मंत्रालय के सचिव को आवेदन अग्रेषित किया है।

लिखे पत्र में राठौर ने हरिहर साहा कॉलेज उदाकिशुनगंज द्वारा लगाए शिलापट्ट में उस नई परम्परा की शिकायत की थी जिसमें माननीय शब्द को मजाक बना दिया गया। लिखे पत्र में राठौर ने एक योजना के शिलान्यास में शिलापट्ट में अध्यक्षता के रूप में जहां विश्वविद्यालय प्रतिनिधि का नाम पर सवाल उठाया था,  वहीं रजिस्टार से बड़े पद के कुलानुशासक को नीचे रख और माननीय से वंचित कर जानबुझकर नीचा दिखाने की कोशिश बताते हुए कहा था कि यद्यपि यह पद माननीय के दायरे में नहीं आता जो प्रशासनिक अपरिपक्वता के साथ साथ कुलानुशासक पद का अपमान और कुलसचिव की चरणबंदना जैसा है। नियमानुसार कुलानुशासक का पद रजिस्टार से ऊपर होता है। प्रभारी प्रधानाचार्य द्वारा माननीय प्रधानाचार्य लगा शिलान्यास करने पर भी राठौर ने सवाल खड़ा किया था।

Sark International School

 माननीय शब्द के दुरुपयोग पर एआईवाईएफ ने राज्यपाल, मुख्यमंत्री, कुलपति से की शिकायत 

उस पत्र में वाम युवा संगठन एआईवाईएफ जिला संयोजक हर्ष वर्धन सिंह राठौर ने यह भी बताया था  कि यह घटना दिखाती है कि छह साल पहले ऐसे ही मामले में हुई फजीहत से हरिहर साहा कॉलेज प्रशासन ने सीख नहीं ली जब विश्वविद्यालय प्रशासन ने 20219 में दो फरवरी को विश्वविद्यालय के नए परिसर में विश्वविद्यालय परीक्षा भवन के उद्घाटन के शिलापट्ट में तत्कालीन कुलसचिव कर्नल नीरज कुमार के नाम के साथ माननीय लगा दिया था, जिसपर बड़ा विवाद ही नहीं हुआ बल्कि खुद कर्नल नीरज ने इसे अवैध बताते हुए चाटुकारिता करार दिया था ।

राठौर ने कहा कि मुख्यमंत्री कार्यालय से  एआईवाईएफ की शिकायत पर संज्ञान लेने से यह उम्मीद है कि जहां दोषियों पर कारवाई होगी वहीं ऐसी गलत परम्परा पर रोक ही नहीं लगेगी बल्कि ऐसी सोच रखने वाले लोग इस प्रकार की हरकत से बचेंगे। राठौर ने कहा कि उन्हें राजभवन से भी उम्मीद है कि इस मामले कारवाई जल्द होगी।


Spread the news