मधेपुरा/बिहार : वाम युवा संगठन एआईवाईएफ के जिला संयोजक हर्ष वर्धन सिंह राठौर ने बिहार सरकार के पूर्व शिक्षामंत्री सह सदर विधायक प्रो चंद्रशेखर से मिल प्रखर समाजवादी स्वतंत्रता सेनानी भूपेंद्र नारायण मंडल की राजकीय जयंती सरकारी स्तर पर मधेपुरा में कराने और विश्वविद्यालय में व्याप्त कुव्यवस्था दूर करने की दिशा पहल की मांग की। पूर्व शिक्षामंत्री के साथ मुलाकात के दौरान संबंधित मुद्दों पर लंबी वार्ता में पूर्व शिक्षामंत्री ने बिंदुवार चर्चा करते हुए समस्या और उसके समाधान हेतु सुझाव पर भी चर्चा की।
सरकार द्वारा भूपेंद्र बाबू की राजकीय जयंती जिले में मनाने की हो पहल : पूर्व शिक्षामंत्री के साथ मुलाकात में राठौर ने कहा कि प्रखर समाजवादी स्वतंत्रता सेनानी पूर्व सांसद भूपेंद्र नारायण मंडल की जयंती मंत्रिमंडल में लिए फैसले के आलोक में हर साल पटना में मनती है जिसमें राज्यपाल और मुख्यमंत्री अपनी श्रद्धांजलि देते हैं ऐसे में जिला प्रशासन द्वारा उनके गृह जिले में कार्यक्रम आयोजित नहीं होना समझ से परे है।जबकि मधेपुरा में भूपेंद्र बाबू के गांव रानीपट्टी से लेकर जिला मुख्यालय में विभिन्न स्तरों के अतिरिक्त अन्य जिलों में भी आयोजित होता है अगर सरकारी स्तर पर जिले में भी जिला प्रशासन द्वारा राजकीय जयंती आयोजित हो तो जहां इस मिट्टी के लाल भूपेंद्र नारायण मंडल का मान बढ़ेगा वहीं उनसे अधिक लोगों को जुड़ने का अवसर भी।
बीएनएमयू का शैक्षणिक माहौल के बजाय विवादों से चर्चा में रहना चिंतनीय : वार्ता के दौरान वाम युवा संगठन एआईवाईएफ जिला संयोजक हर्ष वर्धन सिंह राठौर ने सदर विधायक प्रो चंद्रशेखर को उनके विधान सभा क्षेत्र में आने वाले भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय के दयनीय स्थिति पर विस्तार से चर्चा करते हुए कहा कि यह विश्वविद्यालय उनके विधानसभा क्षेत्र में आता है जिसपर अपने स्तर से पहल की जरूरत है।तीन दशक से अधिक के विश्वविद्यालय में एक भी हॉस्टल,किसी हस्ती के नाम पर चेयर,सम्मान, स्कॉलरशिप, जर्नल नहीं है वहीं छात्रसंघ, सीनेट, सिंडिकेट चुनाव वर्षों से लंबित है। दूसरी तरफ घोटाले और विवादों से रोज विश्वविद्यालय की किरकिरी होती रहती है। राज्यपाल के सामने खुले मंच से कुलपति का सफेद झूठ बोलना, हाई कोर्ट द्वारा लाखों का जुर्माना, अवैध नियुक्ति इसके उदाहरण हैं। इस मामले में एआईवाईएफ की ओर से राठौर ने मांग किया कि सरकार का भी ध्यान आकर्षण कराते हुए सदन में मामला उठे साथ ही अपने विधान सभा क्षेत्र अंतर्गत आने वाले विश्वविद्यालय की लचर विधि व्यवस्था में सुधार होते अपने स्तर से भी विश्वविद्यालय प्रशासन से पहल करें।
विश्वविद्यालय से जुड़ी समस्याओं पर बिंदुवार चर्चा के लिए पूर्व शिक्षामंत्री ने किया आमंत्रित : भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय से जुड़ी सभी समस्याओं को सुनने के साथ साथ पूर्व शिक्षामंत्री ने अन्य स्तरों से भी मिल रही शिकायत की चर्चा करते हुए विश्वविद्यालय से जुड़ी महत्वपूर्ण बिंदुवार समस्याओं, सुधार के उपाय सहित बेहतर अन्य बिंदुओं पर एक रिपोर्ट का आग्रह किया। वार्ता के दौरान बिंदुवार रिपोर्ट में विश्वविद्यालय से जुड़े विशेषज्ञों से भी राय की सहमति बनी । पूर्व शिक्षामंत्री ने वार्ता के दौरान कहा कि यह विश्वविद्यालय इस क्षेत्र की धरोहर है इसके विकास और बेहतर माहौल हेतु हर संभव पहल वो अपने स्तर से करेंगे। मौके पर राठौर ने पूर्व शिक्षामंत्री को भूपेंद्र नारायण मंडल की जीवनी भी भेंट की।