मधेपुरा/बिहार : शब-ए-बरात के दौरान शांति एवं विधि व्यवस्था बनाए रखने को लेकर सोमवार को अनुमंडल कार्यालय के प्रशासनिक सभागार में एसडीएम एसजेड हसन ने विधि व्यवस्था को लेकर अनुमंडल क्षेत्र के अधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान शबे बारात पर्व को लेकर की गई विधि व्यवस्था की तैयारी को लेकर जानकारी ली.
शबे-बारात को आपसी भाईचारे और सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाये जाने को लेकर एसडीएम एसजेड ने अधिकारियों के साथ आयोजित बैठक के दौरान कहा कि शबे-बारात को लेकर सभी मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्रों में साफ सफाई एवं विधि व्यवस्था को बनाये रखने के लिए चिन्हित स्थानों पर दंडाधिकारी समेत पुलिस बलों की तैनाती की गई है. रात्रि के समय चिन्हित स्थानों पर चौकीदारों की प्रतिनियुक्त करने का आदेश सभी थानाध्यक्षों को दिया गया है. ताकि त्योहार के दौरान किसी भी तरह की कोई परेशानी ना हो और आपसी सौहार्दपूर्ण वातावरण में त्योहार को मनाया जा सके.
बैठक के दौरान एसडीएम एसजेड हसन ने कहा कि उदाकिशुनगंज अनुमंडल क्षेत्र के सभी छह प्रखंड के अधिकारियों ने बैठक में भाग लिए. जहां शब ए बारात के अवसर पर शांति व विधि व्यवस्था बनाए रखने पर विचार विमर्श किया गया. एसडीएम एसजेड हसन ने बारी-बारी से पदाधिकारी व जनप्रतिनिधियों से शब ए बारात को लेकर विस्तृत जानकारी और सुझाव लिये. उन्होंने शब ए बरात के अवसर पर कब्रिस्तान की साफ-सफाई, विधि व्यवस्था को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिया. एसडीएम ने सुरक्षा को लेकर अधिकारियों को कई निर्देश भी दिया. उन्होंने लोगों से शांति ढंग से सौहार्दपूर्ण माहौल में इसे मनाने एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग देने का अपील किया. उन्होंने कहा कि कोई भी तरह की जानकारी मिलती है तो तुरंत पुलिस को सूचना दे.
बैठक में सीओ हरिनाथ राम,रंजन कुमार,राजेश कुमार सहित अनुमंडल के अधिकारी सहित अन्य मौजूद थे.
कौनेन बशीर की रिपोर्ट