वसंत पंचमी जीवन में अध्यन और उससे प्राप्त ज्ञान के सदुपयोग की देता है प्रेरणा-अबू जफर

Spread the news

सरस्वती पूजा शिक्षा से जुड़े लोगों में सकारात्मक सोच को करता है समृद्ध-राठौर
मधेपुरा/बिहार : जिला मुख्यालय के सार्क इंटरनेशनल स्कूल में दो दिनों तक धूमधाम से चले सरस्वती पूजा नम आंखों से मूर्ति विसर्जन के साथ सम्पन्न हो गया । सभी शिक्षकों एवं सीनियर क्लास के बच्चों द्वारा विद्या की देवी मां सरस्वती की प्रतिमा का विसर्जन पूरे भक्तिभाव से पूजा-अर्चना, महाआरती, हवन के उपरांत किया गया। मौके पर शिक्षकों एवं बच्चों द्वारा मां सरस्वती से विद्या व ज्ञान का वर मांगते हुए उन्हें विदा किया। इसके पहले विसर्जन जुलूस में शामिल शिक्षकों एवं बच्चों ने एक दूसरे को गुलाल लगाकर पूजा की बधाई दी। मौके पर मां सरस्वती के जयघोष से पूरा माहौल भक्तिमय हो उठा।
सार्क इंटरनेशनल स्कूल के डायरेक्टर अबू जफर ने कहा कि वसंत पंचमी जीवन में अध्यन और उससे प्राप्त ज्ञान के सदुपयोग की प्रेरणा देता है। यह सांस्कृतिक,सामाजिक महत्व के साथ प्राक्रतिक महत्व भी रखता है क्योंकि यहीं से मौसम का रुख भी बदलता है जिससे प्रकृति की सौंदर्यता में अलग अलग रंग भरने लगते हैं। यह एक ऐसा पर्व है जो शिक्षा के साथ साथ संगीत से भी जुड़े लोगों सबसे पुण्य पूर्व माना जाता है जिसको लोग बड़े आदर श्रद्धा के साथ मनाते हैं।
प्रिंसिपल हर्ष वर्धन सिंह राठौर ने कहा कि वसंत पंचमी का पर्व बदलते मौसम के बाद जहां सकारात्मक ऊर्जा का संचार करता है वहीं इसका धार्मिक के साथ साथ प्राक्रतिक शुद्धता से परिपूर्ण महत्व भी है। इस दिन के प्रति छात्रों, शिक्षकों में इंतजार, आकर्षण, उत्साह, अर्पण, समर्पण देखने लायक होता है।


Spread the news
Sark International School