मुरलीगंज/मधेपुरा : प्रखंड कार्यालय समीप स्थित डाॅ भीमराव अंबेडकर आवासीय विद्यालय के एक छात्रा की मौत होने का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस द्वारा शव का पोस्तमार्टम कराया गया है। बताया गया कि सोमवार को करीब डेढ बजे एक छात्रा की तबीयत बिगड़ने पर शिक्षकों द्वारा इलाज के लिए समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां ड्युटी पर मौजूद डॉक्टर मुकेश कुमार पाण्डेय ने छात्रा की जांचोपरांत गंभीर स्थिति को देख तत्काल रेफर कर दिया। एम्बुलेंस से मधेपुरा सदर अस्पताल ले जाने के क्रम में उक्त छात्रा की मौत हो गई है। हालांकि इस दौरान डाॅ भीमराव अंबेडकर आवासीय विद्यालय के एचएम और अन्य शिक्षकों से लगातार प्रयास के बावजूद संपर्क स्थापित नहीं हो सका है। समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज हेतु कटाए गए पर्ची के अनुसार मृतिका छात्रा प्रकाश ऋषिदेव की पुत्री सपना कुमारी (8) वर्षीय है।
मामले में जिला कल्याण पदाधिकारी राम कृपाल प्रसाद ने कहा अभी व्यस्त हूं, बाद में बात करते हैं। ओर फोन कट कर दिया। वहीं थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया कि कल्याण विभाग के अधिकारी द्वारा सूचना मिली कि एससी/एसटी आवासीय विद्यालय के एक छात्रा की मौत हुई है। सूचना के आधार पर शव की पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। हालांकि उन्होंने बताया कि मामले में कोई आवेदन नहीं मिला है। आवेदन मिलने के उपरांत करवाई की जाएगी।
मिथिलेश कुमार की रिपोर्ट