राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर डीएम ने  लोकतंत्र को मजबूत करने की दिलाई शपथ

Spread the news

मधेपुरा/बिहार : शनिवार को 15 वाँ राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर जिला मुख्यालय स्थित कला भवन में जिला पदाधिकारी तरनजोत सिंह की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम का दीप प्रज्वलित कर शुभारम्भ किया गया ।

15 वाँ राष्ट्रीय मतदाता दिवस-2025 के अवसर परआयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला पदाधिकारी ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग कि स्थापना 25 जनवरी 1950 को हुई थी, भारत में प्रत्येक वर्ष 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के रूप में मनाया जाता है, यह दिन निर्वाचन आयोग की स्थापना की वर्षगांठ के रूप में मनाया जाता है, जिसका मुख्य उद्देश्य मतदाताओं में जागरूकता पैदा करने तथा अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए प्रेरित करना है।

Sark International School

इस अवसर पर उन्होंने उपस्थित पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों को मतदाता दिवस के अवसर पर शपथ भी दिलाई । शपथ लेते हुए उपस्थित पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों ने कहा कि “हम, भारत के नागरिक, लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते हैं कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए, निर्भीक होकर, धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगें”

कार्यक्रम में उप विकास आयुक्त अवधेश कुमार आनंद, जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी, डीपीओ, आईसीडीएस एवं विभिन्न राजनीतिक पार्टी के प्रतिनिधिगण सहित अन्य पदाधिकारी एवं कर्मचारी  उपस्थित थे ।


Spread the news